भोपाल।
भोपाल स्थित देव मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल में गंभीर अनियमितताओं के खुलासे के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है। शिकायतकर्ता रवि रामराज द्वारा की गई शिकायत पर CMHO कार्यालय ने जांच की, जिसमें अस्पताल संचालन में बड़े पैमाने पर लापरवाही, स्टाफ की कमी और आवश्यक मेडिकल सुविधाओं के अभाव का खुलासा हुआ।
Read Also: राज्यमंत्री श्रीमती गौर ने किया साढ़े 4 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन
जांच में सामने आया कि अस्पताल में 17 नवंबर को पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए शव का प्रवेश रजिस्टर में कोई उल्लेख नहीं मिला। नर्सिंग स्टाफ मौजूद नहीं था और ऑक्सीजन व अन्य आवश्यक उपकरण भी अनुपलब्ध पाए गए। यह भी पता चला कि एमरजेंसी स्थिति में मरीजों को जरूरी मेडिकल सहायता उपलब्ध नहीं कराई जा रही थी।
