भोपाल ।
शहर के अलग–अलग क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। पहली घटना में 26 वर्षीय युवक सड़क पार कर रहे बुजुर्ग को बचाने की कोशिश में अनियंत्रित होकर वाहन से टकरा गया। उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। दूसरी घटना में तेज रफ्तार बाइक सवार दो युवक आपस में टकराकर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को हमीदिया अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों मामलों में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Read Also: राज्यमंत्री श्रीमती गौर ने किया साढ़े 4 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन
