भोपाल ।
जागृत एवं दर्शनीय तीर्थ स्थल रायसेन रोड, पटेल नगर स्थित दादाजी धाम मंदिर में रविवार को श्री दादाजी गुरुदेव (सांईखेड़ा वाले) की 15 वीं पुण्यतिथि श्रद्धा एवं भक्ति के साथ मनाई गई। इस बार आयोजन में धार्मिक कार्यक्रमों के अंतर्गत भक्तों द्वारा प्रात: श्री हनुमान चालीसा का पाठ एवं श्री गुरु गीता का सामूहिक पाठ किया । निःशुल्क मुख एवं डेंटल चिकित्सा शिविर आयोजित होगा, वहीं भंडारा पूरी तरह इको-फ्रेंडली हुआ। इसमें स्टील की थाली और ग्लास का उपयोग किया गया, और श्रद्धालु स्वयं बर्तन धोकर सेवा दी गई। मंदिर प्रबंधन ने बताया कि सुबह 8 बजे पंडित राजेंद्र पलिया के सानिध्य में यजमानों दादाजी गुरुदेव के बड़े पुत्र एवं ट्रस्ट के अध्यक्ष शिवरतन नामदेव, ट्रस्टी अर्चना नामदेव, शशि कुमार गुप्ता, मनोज नामदेव, अनीता नामदेव, अनुराग दर्शन ने समाधि स्थल पर विधि विधान से अभिषेक, विशेष पूजन, हवन, आरती की गई दादाजी धाम पर आकर्षण विद्युत साज सज्जा की गई है।
Read Also: राज्यमंत्री श्रीमती गौर ने किया साढ़े 4 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन
चिकित्सा शिविर निःशुल्क मुख एवं डेंटल चिकित्सा शिविर जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. रितेश सहगल, डॉ. हरप्रीत सहगल और डॉ. मोनिका ओड श्रद्धालुओं की निःशुल्क मुख एवं दांत परामर्श शिविर में पेशंट्स को देखने के बाद उनको परामर्श शिविर के दौरान पेस्ट ,माउथवॉश , ब्रश डेंटल किट निःशुल्क दी गई। इलाज के लिए देते हुए डॉ रितेश सहगल ने बताया है कि दादाजी धाम मंदिर शिविर में आए हुए लगभग 80 से 90 मरीज को इलाज में 10-30 परसेंट तक की छूट दी जायेगी। प्रतिवर्ष दादाजी की पुण्यतिथि पर निःशुल्क मुख एवं डेंटल चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा।
