भोपाल ।
भोपाल के ऐतिहासिक गौहर महल में पॉटर्स मार्केट का 13वाँ संस्करण इस वर्ष भी कला-प्रेमियों को आकर्षित कर रहा है। भारत के विभिन्न राज्यों से आए पॉटर्स और सिरेमिक कलाकारों ने अपने हुनर का शानदार प्रदर्शन किया है। बाजार में 1300 डिग्री की भट्टी में तपकर तैयार हुई आकर्षक पॉटरी से लेकर आधुनिक डिजाइन वाली कलाकृतियाँ लोगों को खूब पसंद आ रही हैं। इस मार्केट में कुल 45 कलाकारों ने भाग लिया है, जो परंपरागत तकनीकों और नए प्रयोगों के साथ अपनी कला प्रस्तुत कर रहे हैं। मिट्टी की अनोखी कला, ग्लेज़िंग तकनीक, हैंड-क्राफ्ट डिजाइनों और कलात्मक सजावट वाली वस्तुओं की बिक्री लगातार बढ़ रही है। भोपाल और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग इस अनूठे आयोजन का हिस्सा बनने पहुँचे हैं। गौहर महल में लगने वाला यह पॉटरी मार्केट शहर की सांस्कृतिक पहचान बन चुका है और हर वर्ष कला-प्रेमियों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहता है।
Read Also:राज्यमंत्री श्रीमती गौर ने किया साढ़े 4 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन
