6.6 C
London
Monday, November 24, 2025
Homeभोपालप्रदेश का सबसे बड़ा भोजपाल महोत्सव मेला: रविवार को एक लाख से...

प्रदेश का सबसे बड़ा भोजपाल महोत्सव मेला: रविवार को एक लाख से ज्यादा लोगों ने की शिरकतरूहानी समां: दिलशाद-इरशाद साबरी बंधुओं ने सूफी कलाम से मोहा श्रोताओं का मनकव्वाली की महफिल में ‘भर दो झोली’ की प्रस्तुति ने दर्शकों को किया भाव-विभोर

Published on

भोपाल. राजधानी के भेल दशहरा मैदान पर चल रहे भोजपाल महोत्सव मेले में रविवार को सूफी नाइट में देश के प्रसिद्ध सूफी गायक दिलशाद साबरी और इरशाद साबरी, (साबरी बंधु) ने अपनी गीतों और कव्वालियों की प्रस्तुति से समां बांध दिया। साबरी बंधुओं ने भर दो झोली मेरी या मोहम्मद, लौटकर मैं न जाउंगा खाली की प्रस्तुति से शुरुआत की। इसके बाद तू ताज पिया सुल्लतान है, तेरी कैसी निराली शान है, मेरे रश्के कमर, दमादम मस्त कलंदर जैसी एक से बढकऱ एक गीत, गजल और कव्वालियों की प्रस्तुति से श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया। शाम 7 बजे मेला अध्यक्ष सुनील यादव और टीम ने गणेश वंदना व दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

साबरी बंधुओं ने एक से बढकऱ एक गीत गजलों को रूहानी अनुभव से सराबोर कर दिया। कव्वाल उस्ताद इकबाल शाद के बेटै साबरी बंधु, दिलशाद साबरी और इरशाद साबरी, सूफी संगीत और कव्वाली की दुनिया के जाने-माने नाम हैं। अजमेर शरीफ से ताल्लुक रखने वाले साबरी बंधुओं ने अपनी शानदार गायकी और मधुर संगीत के दम पर महफिल में चार चांद लगा दिए। दोनों भाइयों की दिलशाद की बुलंद आवाज़ और इरशाद की मधुर नोटिशन की जुगलबंदी ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

रविवार को एक लाख से ज्यादा लोग पहुंचे मेला देखने
भोजपाल महोत्सव मेले में रविवार को एक लाख से ज्यादा लोग परिवार के साथ मेला देखने पहुंचे। महामंत्री हरीश कुमार राम ने बताया कि लोगों ने मेला मंच पर सूफी नाइट में गीत, गजल और कव्वाली का लुत्फ उठाया, सेल्फी पांइंट में दोस्तों और परिवार के साथ सेल्फी ली। वहीं दूसरी ओर खान-पान के साथ अलग-अलग दुकानों से जमकर खरीदारी की।

जादूगर प्रिंस दिखा रहे हैरतअंगेज कारनामे
भोजपाल महोत्सव मेले में जादूगर प्रिंस अपने जादुई करतब से लोगों को दांतों तले अंगुलिया दबाने को मजबूर कर रहे हैं। उनकी एक एक प्रस्तुति पर लोगों के दिल से आह निकल पड़ती है। मेले में रोजाना दो शो शाम 5 से 7 बजे और रात 8 से 10 बजे तक शो दिखाया जा रहा है। रविवार को तीन शो दिखाया जा रहा है, जिसमें पहला शो दोपहर 2 बजे से शुरू होता है।

जादूगर प्रिंस (प्रिंस वीडी बैरागी) अपने हैरतअंगेज कारनामों के लिए काफी मशहूर हैं। इनमें पलक झपकते ही ड्रेस बदलना, यह उनका एक रिकॉर्ड-तोड़ कारनामा है, जिसके लिए उन्हें सम्मानित किया जा चुका है। लडक़ी को बीच में से काटकर दो टुकड़े कर देना और फिर जिंदा कर देना, नोटों की बारिश, मंच पर अचानक नोटों की बारिश करना भी उनके मशहूर शोज में से एक है। प्रिंस ब्लास्ट एस्केप, के साथ ही सामाजिक संदेश देने वाले शो दिखा रहे हैं। वह अपने जादू के आइटम्स में बेटी बचाओ, पानी बचाओ, महिला सुरक्षा, और देशभक्ति जैसे सामाजिक संदेश देकर लोगों को प्रेरित कर रहे हैं।

प्रिंस ऑफ एशिया
जादूगर प्रिंस को भारत के सबसे कम उम्र के जादूगरों में से एक माना जाता है। उन्होंने अपने पिता वीडी बैरागी बड़े जादूगरों में से एक थे। प्रिंस 7 साल की उम्र से पिता की तालीम के साथ जादू का करतब दिखाना शुरू किया था। बीते 16 सालों से एक से बढकऱ एक करतब दिखा रहे हैं। उनके शो में न केवल जादू के हैरतअंगेज कारनामे होते हैं, बल्कि कॉमेडी, डांस और मनमोहक इल्यूजन भी शामिल होते हैं, जो दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर रहे हैं। प्रिंस की टीम में करीब 30 लोगों को स्टाफ काम कर रहा है।

Read Also: राज्यमंत्री श्रीमती गौर ने किया साढ़े 4 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन

Latest articles

महापौर मालती राय के कलचुरी समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन पहुंची

भोपाल ।नगर निगम भोपाल के सहयोग से रविवार को कोलार स्थित एलएन मेडिकल कॉलेज...

गौहरगंज में 6 साल की मासूम से दरिंदगी लोगों ने हाईवे पर किया जाम

रायसेन।रायसेन जिले के गौहरगंज में 6 साल की मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी की...

डंपर ने स्कूटी को 10 फीट तक घसीटास्कूटी चकनाचूर, छात्रा गंभीर रूप से घायल

अशोकनगर।स्कूटी से स्कूल जा रहीं दो छात्राओं को एक बेकाबू डंपर ने जोरदार टक्कर...

कक्षा 3 से 8 तक की छमाही परीक्षा की तारीख बदली

भोपाल।राज्य शिक्षा केंद्र ने कक्षा 3 से 8 तक की 24 नवंबर से शुरू...

More like this

महापौर मालती राय के कलचुरी समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन पहुंची

भोपाल ।नगर निगम भोपाल के सहयोग से रविवार को कोलार स्थित एलएन मेडिकल कॉलेज...

कक्षा 3 से 8 तक की छमाही परीक्षा की तारीख बदली

भोपाल।राज्य शिक्षा केंद्र ने कक्षा 3 से 8 तक की 24 नवंबर से शुरू...

सर्विस सेंटर के एडवाइजर को पुलिस ने पीटा

भोपाल ।भोपाल क्षेत्र के श्यामला हिल्स इलाके में एक प्रसंग में पुलिसकर्मियों द्वारा सर्विस...