भोपाल।
नगर निगम भोपाल में अपनी सेवा अवधि पूर्ण करने वाले 21 सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सोमवार को आयोजित एक गरिमामय समारोह में उपायुक्त दिनेश सिंह ने सम्मानपूर्वक विदाई दी। इस अवसर पर उन्होंने सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को शॉल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट किए तथा उनके उज्ज्वल, स्वस्थ और सुखमय जीवन की कामना की।
कार्यक्रम का आयोजन माता मंदिर, हरवर्धन कॉम्प्लेक्स स्थित निगम कार्यालय में किया गया। सम्मानित होने वालों में लिपिक सुरेश सिंह सोलंकी, जनेंद्र मंगलानी, शंकरलाल, कारपेंटर इरफान अली, सतनाम खां, पन्नालाल, श्रमिक भोला सिंह, श्रीकांत, रशीद, बेनी प्रसाद, सीताराम, देवीलाल, नूनू लाल, सईद, अबरार अहमद, सलीम खां, बाबूलाल, मालदार हरिशरण, रमेश सिंह, फिल्टर हेल्पर कदीर हसन, लोडर मोहम्मद अकबर तथा श्रीमती झमीला बाई शामिल रहे।
सेवानिवृत्त कर्मचारियों को शुभकामनाएँ देते हुए उपायुक्त दिनेश सिंह ने कहा कि निगम में वर्षों तक अपनी सेवाएँ देने वाले कर्मचारी संस्था की रीढ़ हैं और उनके योगदान को सदैव याद रखा जाएगा। समारोह में सेवा निवृत्त अधिकारी/कर्मचारी कल्याण समिति के अध्यक्ष एस. नजीर अहमद के अलावा आनंद कुमार फूलवानी, कृष्ण कुमार, राजेंद्र सक्सेना, हसन तैवब, अब्दुल रफीक, जानिसार कुरैशी, बुदनाईल नागर समेत निगम के अन्य कर्मचारी संगठन के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में मौजूद रहे। कार्यक्रम में अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी सहभागिता की।
