भोपाल।
एक पूर्व पुलिस अधिकारी ने हाल ही में दिए अपने बयान में कहा है कि समाज में सौहार्द बनाए रखने के लिए धार्मिक स्थलों को लेकर जारी विवादों का शांतिपूर्ण समाधान आवश्यक है। उन्होंने खास तौर पर ज्ञानवापी और शाही ईदगाह से जुड़े मामलों का उल्लेख करते हुए सुझाव दिया कि मुस्लिम समुदाय को इन स्थलों पर अपने दावे से पीछे हटकर आपसी भाईचारा मजबूत करने का संदेश देना चाहिए। पूर्व अधिकारी का मानना है कि मथुरा और वाराणसी जैसे धार्मिक स्थलों को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहे हैं, और यदि समाज संवाद व समझ के जरिए समाधान की ओर बढ़ेगा तो तनाव कम होगा। उन्होंने कहा कि अदालत में चल रही प्रक्रियाओं का सम्मान होना चाहिए, लेकिन समाज स्तर पर भी आपसी सहमति बनाने के प्रयास जरूरी हैं। धार्मिक सौहार्द का संदेश देने पर जोर
उन्होंने कहा कि भारत विविधताओं का देश है और धार्मिक मामलों में टकराव से किसी भी समुदाय का भला नहीं होता। इसलिए बेहतर है कि दोनों पक्ष मिलकर बातचीत के जरिए रास्ता निकालें, ताकि आने वाली पीढ़ियों के लिए उदाहरण पेश किया जा सके।
कानूनी प्रक्रिया के सम्मान की अपील उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी विवाद का अंतिम समाधान कानून और संविधान के दायरे में ही संभव है। इसलिए सभी समुदायों को अदालत के फैसलों का सम्मान करते हुए शांतिपूर्वक रहना चाहिए।
