भोपाल ।
राजधानी में लगातार बिगड़ते यातायात व्यवस्था के चालते लोगों को प्रतिदिन मौत होने के मामले सामने आते जा रहे हैं। शहर के इलाके में देर रात 11:30 बजे इलाके के गुरुद्वारा चौराहे पर एक छात्र अपनी बाइक से घर लौट रहा था। इस दौरान सामने से ही मिसर मशीन गाड़ी ने उसकी बाइक को कर मार दी। इस में कुछ देर बाद ही लग निवासी धनीराम के 22 पुत्र महेंद्र को एम अस्पताल में मौत हो गई।
Read Also: श्री धूनीवाले दादाजी की पुण्यतिथि पर रुद्राभिषेक, हवन और भव्य इको–फ्रेंडली भंडारे का आयोजन
इस मामले में बताया जाता है कि महेंद्र भोपाल में पढ़ाई करने आया था वह गोविंदपुरा इलाके में ही एक कॉलोनी में किराए का कमरा लेकर अपनी पद कर रहा था। वह अकेला ही अपनी बाइक से अपने रूम पर लौट रहा था कि यह गई। पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार कर लिया है और परिया लिया है।
