भोपाल ।
भोपाल के ऐशबाग और आसपास के इलाकों में 5 घंटे से जाम लगा है। इस दौरान धक्का-मुक्की, गाड़ियों की टक्कर और आपसी विवाद के बीच कई जगह वाहन चालक आपस में भिड़ते नजर आए। पूरे रूट पर कहीं भी ट्रैफिक पुलिस की मौजूदगी नहीं दिखी।
Read Also: बीएचईएल महारत्न कंपनी में जीएम से ईडी प्रमोशन इंटरव्यू 10 दिसंबर को
फिलहाल, भारत टॉकीज पुल, सेंट्रल लाइब्रेरी और ऐशबाग थाने के पास वाहनों की लंबी कतारें लगी हैं। जहांगीराबाद से बरखेड़ी और जिंसी से ऐशबाग जाने वाले रोड पर गाड़ियां इंच-इंच सरक रही हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, दोपहर करीब 1 बजे के बाद अचानक ट्रैफिक बढ़ा और गाड़ियां फंस गई। बाग मुर्दा दूल्हा ब्रिज पर भी यही हाल है।
