केसी दुबे,भोपाल ।
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड भेल महारत्न कंपनी में महाप्रबंधक से ईडी पद के साक्षात्कार बुधवार को होंगे । इसमें 52 अफसर शामिल होंगे इनमें भेल भोपाल यूनिट के 5 अफसर भी शामिल हैं । कौन बनेंगा ईडी इसको लेकर तरह—तरह की अटकलें लगाई जा रही है साक्षात्कार के बाद जल्द ही लिस्ट भी जारी कर दी जायेगी । कंपनी की बेहतरी के लिये बेहतर परफारमेंस वाले अफसरों को मौका मिलने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है ।
खासबात यह है कि जिन अफसरों को जीएम हेड पहले से ही बना दिया गया है उन्हें पहले मौका दिया जायेगा । साथ ही इस बात का ध्यान भी रखा जायेगा की जिन अफसरों का जीएम हेड बनने के बाद भी बेहतर परफारमेंस नहीं रहा है या कुछ जल्द ही रिटायर होने वाले हैं उनका ईडी बनना मुश्किल दिखाई दे रहा है । वर्ष 2025 में भी इस पद के कई दावेदार रिटायर हो चुके हैं और कुछ वर्ष 2026 में रिटायर होंगे । इस बात को ध्यान में रखते हुये भेल के मुखिया कुछ बेहतर परफारमेंस वाले अफसरों को मौका दे सकते हैं । इसको लेकर कई तरह के कयास लगाये जा रहे हैं यही नहीं इस पद के लिये कुछ प्रेशर भी हाई लेवल के आ सकते हैं जिसे मुखिया को ही झेलना है ।
रही बात भोपाल यूनिट की तो यहां से जीएम हेड पीके उपाध्याय का तो लगभग ईडी बनना तय ही माना जा रहा है वहीं सीनियर महाप्रबंधकगण रूपेश तैलंग,विपुल अग्रवाल,विकास खरे और जीपी बघेल भी इस इंटरव्यू में शामिल होंगे । विपुल अग्रवाल जल्द ही रिटायर होने वाले हैं इसलिये उनका ईडी बनने का कोई मतलब नहीं । रही बात अन्य तीनों अफसरों की तो वह भी काम में किसी से कम दिखाई नहीं देते हैं। जानकारों की माने तो श्री तैलंग को ईडी बनाया जाता है तो उन्हें बंगलुरू या त्रिची यूनिट भेजा जा सकता है । यूं वह इस यूनिट से भी काफी लगाव रखते हैं । त्रिची और बंगलुरू के ईडी रिटायर होने वाले हैं ।
श्री बघेल भी इस पद की रेस में दिखाई दे रहे हैं यदि वह बनते हैं तो कॉरपोरेट क्वालिटी भेजे जा सकते हैं । यहां पद रिक्त भी हैं । श्री खरे भी अपने आप में किसी से कम दिखाई नहीं दे रहे हैं । इन तीनों का रिटायरमेंट वर्ष 2027 में है । कंपनी की अन्य यूनिटों में भी दावेदारों की संख्या कम दिखाई नहीं दे रही है । ईडी बनने वालों की संख्या भले ही कम हो लेकिन नवीन कोल,रंजन कुमार,अभिषेक, यतिन्द्र मोहन,नवीन कौल,वीवी सुब्रमणियम,आरएफ सिद्वीकी,डीसी गुप्ता,अजमल चौधरी,एच मालती,श्यामला वेंकटरमन,बेबीलोनी,गौवरी शंकर ,सुनील कुमार,हरीश कुमार दुबे,पीएस गणेश और पीएस घोष के नाम भी प्रमुखता से लिये जा रहे हैं ।
जानकारों का कहना है कि एचईसी रांची और एचएमटी बंगलुरू में भी जल्द ही ईडी पद रिक्त होंगे इन पदों पर भी नये ईडी को भेजा जा सकता है । वहीं त्रिची यूनिट में भी मार्च 2026 में पद रिक्त होगा । यहां भी नये ईडी भेजने की चर्चाऐं हैं ऐसे में संभावित उम्मीदवारों के प्रमोशन के बाद भी तबादला होने से इंकार नहीं किया जा सकता । वर्ष 2026 में 6 रिटायर होंगे इनमें 5 र्ईडी और एक जीएम हेड भी शामिल है । अब देखना यह है कि भेल के मुखिया को वर्ष 2025—26 के वित्तीय वर्ष को देखते हुये किन काबिल अफसरों को कार्यपालक निदेशक बनाते हैं ।
