भोपाल।
शहर में हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक बुजुर्ग सहित दो लोगों की मौत हो गई। पहले हादसे में एक बुजुर्ग व्यक्ति सड़क पार कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना गंभीर था कि उन्हें अस्पताल ले जाने से पहले ही उनकी मौत हो गई। दूसरे मामले में एक बाइक सवार युवक अपनी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होने से सड़क किनारे जा गिरा। युवक को गंभीर चोटें आईं और अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। दोनों मामलों में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है। हादसों की वजह तेज रफ्तार और लापरवाही बताई जा रही है।
Read Also: 23 से 29 दिसंबर तक बरखेड़ा ई में होगी सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा
