भोपाल ।
प्रदेशभर के निगम आयुक्त, नगरीय प्रशासन एवं विकास के संभागीय संयुक्त संचालक, अधीक्षण यंत्री, जिला शहरी विकास अभिकरण के सभी परियोजना अधिकारी और सभी मुख्य कार्यपालिका अधिकारी गुरुवार को वीडियो काफ्रेंसिंग से जुडेंगे। संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास ने समीक्षा बैठक के लिए 18 बिंदुओं का एजेंडा जारी करते हुए कहा है कि सभी तैयारी के साथ इस वीडियो काफ्रेंसिंग में शाम 4 बजे से 6 बजे तक शामिल होंगे।
नगरीय प्रशासन एवं आवास द्वारा जारी एजेंड में पीएम इंफ्रास्ट्रक्चर, अरबन क्वालिटी मानिटर्स, स्वच्छ भारत मिशन, पीएम आवास योजना, भर्ती नियम संशोधन, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के पालन में पशु जन्म नियंत्रण के अधीन की जाने वाली कार्रवाई के संबंध में विषय को शामिल किया गया है।
