भोपाल ।
राजधानी भोपाल में पुलिस मुख्यालय के सामने बुधवार-गुरुवार की दरमियानी देर रात मांस के पैकटों से भरा एक ट्रक पकड़ा गया है। ट्रक में गौमांस होने के शक पर हिंदूवादी संगठनों के कई पदाधिकारी भी देर रात मौके पर पहुंचे। गौमांस होने का आरोप लगाते हुए हिंदूवादी संगठनों के सदस्यों ने जमकर नारेबाजी और तोड़फोड़ भी की। जहांगीराबाद पुलिस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने आरोप लगाया कि भोपाल और आसपास अवैध रूप से स्लॉटर हाउस संचालित कर गायों और गोवंश को काटकर विदेशों तक सप्लाई किया जा रहा है। इस मांस की तस्करी के स्टरमाइंड के खिलाफ रासुका सहित अन्य गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया जाए।
हालांकि मांस को कहां के स्लॉटर हाउस में काटकर पत्नी के पैकेट बनाकर कहां भेजा जा रहा था, इसका एक युवक हिरासत में ट्रक को रोकने के बाद एक व्यक्ति ट्रक से उतरकर भाग गया, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने एक युवक को पकड़ लिया। जिस युवक को पकड़ा है, उसे पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। युवक भोपाल का ही रहने वाला है। उसे एक अवैध स्लॉटर हाउस में काम करने की बात भी सामने आ रही है।
Read Also: विवाह प्रोत्साहन राशि के नाम पर रिश्वत लेते बाबू गिरफ्तार
भेजते हैं विदेश हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने आरोप लगाया कि कई दिनों से एक स्लॉटर हाउस से संदिग्ध मांस के पैकेट बनाकर हैदराबाद और मुंबई के रास्ते विदेश भेजे जाने की सूचना मिल रही थी। इसके बाद से ही हिंदू उत्सव समिति और अन्य हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता जानकारी जुटा रहे थे। स्पष्ट रूप से खुलासा नहीं हो सका है। मांस किस मवेशी या जानवर का है, इसकी जांच के लिए वन विभाग के साथ अन्य विभागों की टीमों को भी आज बुलाया गया है।
