भोपाल।
नेशनल हेराल्ड प्रकरण में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस ने बुधवार को जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार पर केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया। कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने कहा कि भाजपा राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से काम कर रही है और सरकारी संस्थाओं का दुरुपयोग कर विपक्षी दलों को दबाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामला पूरी तरह राजनीतिक है और ईडी की कार्रवाई लोकतंत्र पर सीधा हमला है।
Read Also: विवाह प्रोत्साहन राशि के नाम पर रिश्वत लेते बाबू गिरफ्तार
प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और ईडी की कार्रवाई को तुरंत बंद करने की मांग की। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भाजपा सरकार जनता के मूल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए ऐसे हथकंडे अपना रही है। कांग्रेस ने स्पष्ट किया कि वह अन्याय और तानाशाही के खिलाफ सड़कों से लेकर संसद तक संघर्ष करती रहेगी और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए हर स्तर पर आवाज उठाएगी।
