भोपाल।
अंतरराष्ट्रीय वन मेला 2025 की शुरुआत हो चुकी है जिसमें प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। मेले में लोगों की खास रुचि जड़ी-बूटियों एवं हर्बल उत्पादों से निर्मित औषधियों में देखने को मिल रही है। भोपाल के साथ-साथ आसपास के जिलों से भी बड़ी संख्या में लोग मेले में पहुंचकर खरीदारी कर रहे हैं। इस वर्ष वन मेले में ऐसे हर्बल उत्पाद एवं आयुर्वेदिक औषधियां उपलब्ध हैं जो रोजमर्रा के घरेलू उपयोग में भी काम आती हैं। अंतरराष्ट्रीय वन मेले के बिल्व पंडाल में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी आदित्य हर्बल देशी जड़ी-बूटी का स्टॉल लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
Read Also: बीएचईएल कारखाने के एफसीएक्स विभाग में ठेकेदारों के बल्ले—बल्ले
स्टॉल संचालक अरुण पाटिल ने बताया कि उनके स्टॉल पर आदित्य हर्बल देशी जड़ी-बूटी से निर्मित आयुर्वेदिक पोटली उपलब्ध है, जो जोड़ों के दर्द, कमर दर्द, घुटनों के दर्द, पीठ दर्द, सिर दर्द, हड्डियों एवं नसों के दर्द में राहत प्रदान करती है। उन्होंने बताया कि यह पूरी तरह आयुर्वेदिक एवं घरेलू उपयोग के लिए सुरक्षित है। इसके अलावा स्टॉल पर मच्छर, छिपकली, कॉकरोच एवं चूहों से बचाव के लिए आयुर्वेदिक स्प्रे भी उपलब्ध है, जिसे लोग विशेष रूप से पसंद कर रहे हैं। यह स्प्रे रासायनिक तत्वों से मुक्त होने के कारण घरों में सुरक्षित रूप से उपयोग किया जा सकता है।
