भोपाल।
कलेक्टर के अपमान मामले में आईएएस एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप का किया आग्रह,भाजपा विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह द्वारा भिंड कलेक्टर संजीव कुमार श्रीवास्तव के साथ दुर्व्यवहार और शासन-प्रशासन का अपमान करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस घटना को लेकर आईएएस एसोसिएशन के पदाधिकारी बीते दिनों मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मिले और विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
आईएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष मनु श्रीवास्तव के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। इसमें कहा गया है कि विधायक ने कलेक्टर के साथ अभद्रता की, जो शासन और प्रशासन की गरिमा के खिलाफ है। एसोसिएशन ने इस प्रकरण पर गहरी आपत्ति जताते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़िए: जवाहर लाल नेहरू स्कूल से निकली साईकिल रैली
ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि जिस तरह विधायक ने कलेक्टर के साथ व्यवहार किया, उससे जिले के अधिकारियों का मनोबल गिरा है। यह घटना न केवल प्रशासनिक अधिकारियों बल्कि जनता और जनप्रतिनिधियों के बीच संबंधों पर भी नकारात्मक असर डालती है। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि मामले की गंभीरता से जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। मुलाकात के दौरान आईएएस एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।