भोपाल । भेल इंटक के पूर्व महामंत्री गौतम मोरे शुक्रवार को भेल कर्मचारी ट्रेड यूनियन की सदस्यता लेते हुये इस यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष बन गये है । वह भेल से रिटायर हो चुके है लेकिन उनकी भेल कर्मचारियों में खासी पकड़ है । वह एक बार फिर ट्रेड यूनियन में सक्रिय हो गये हैं । वह थ्रिफ्ट सोसायटी में वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर विराजमान रह चुके हैं । इंटक से नाराजगी के चलते एक बार फिर केटीयू का साथ देने मैदान में हैं ।
कर्मचारी ट्रेड यूनियन (केटीयू), भोपाल के अध्यक्ष आरएस ठाकुर के नेतृत्व में बीएचईएल के फाउंड्री गेट पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर पूर्व पार्षद गौतम मौरे के केटीयू का कार्यवाहक अध्यक्ष बनाए जाने पर उनका हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम के दौरान गौतम मोरे सहित उनके 50 समर्थकों ने केटीयू की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केटीयू अध्यक्ष आरएस ठाकुर ने कहा कि ट्रेड यूनियन ने अतीत में फैक्ट्री के अंदर कर्मचारियों के अधिकारों के लिए ऐतिहासिक संघर्ष किए हैं। उन्होंने कहा कि एक समय ऐसा था जब ट्रेड यूनियन की मजबूती के कारण प्रबंधन को अपनी व्यवस्थाएं दुरुस्त करनी पड़ती थीं। आज की स्थिति में कई यूनियनें निष्क्रिय हो गई हैं, जिससे कर्मचारियों के हितों पर कुठाराघात हो रहा है। केटीयू का उद्देश्य सभी पुराने साथियों को एकजुट कर फिर से उसी संघर्षशील परंपरा को स्थापित करना है।
उन्होंने कहा कि जो साथी निष्क्रिय हो गए थे, वे पुनः संगठन से जुड़ रहे हैं और मिलकर कर्मचारियों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया जाएगा। इसी क्रम में पूर्व पार्षद गौतम मौर्य को कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, जो कर्मचारियों के हित में मजबूती से आवाज उठाएंगे। नवनियुक्त कार्यवाहक अध्यक्ष गौतम मौर्य ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसका वे पूरी निष्ठा से निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि लंबे समय तक भेल में एनपीआरआई एक्ट के तहत चुनाव नहीं हुए, जिससे कर्मचारियों के अधिकार प्रभावित हुए। केटीयू हमेशा से कर्मचारियों के हितों की लड़ाई लड़ती रही है और आगे भी लड़ेगी। उन्होंने कहा कि आठवें वेतनमान की मांग को लेकर संगठन के माध्यम से संघर्ष किया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान सदस्यता ग्रहण करने वाले सभी कर्मचारियों का मंच पर माल्यार्पण कर सम्मान किया गया।
