भोपाल में लुटेरे, चोर और ठगों का पनाहगार ईरानी डेरा यूं ही बदनाम नहीं है, यहां रहने वाले करीब 70 परिवारों में हर एक घर में किसी न किसी का क्रिमिनल रिकॉर्ड है। ये न केवल मध्य प्रदेश बल्कि देश के 12 राज्यों में आपराधिक वारदातों को अंजाम देते आए हैं।गिरोह बनाकर दूसरे राज्यों में फिल्म स्पेशल 26 की तर्ज पर नकली सेल टैक्स, कस्टम, सीबीआई और पुलिस अधिकारी बनकर लूट ठगी की वारदातें करते हैं। पूरी वारदात पहले से प्लान की होती है। पकड़े जाने पर सदस्य कभी भी साथियों के नाम नहीं बताते हैं।
12 राज्यों में फैला है गैंग का नेटवर्क
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि इस गैंग का नेटवर्क करीब 12 राज्यों में फैला हुआ है। सबसे ज्यादा वारदातें महाराष्ट्र, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान के जिलों में की गई हैं। महाराष्ट्र और राजस्थान पुलिस लंबे समय से गैंग के मुख्य सरगना राजू ईरानी और उसके साथियों की तलाश कर रही थी। दिल्ली पुलिस भी पहले ईरानी डेरे से जुड़े दो बदमाशों का एनकाउंटर कर चुकी है। खास बात यह है कि महज 12 साल पहले बसे डेरे का सरदार राजू अरबों की संपत्ति का मालिक है।
