भोपाल।
सागर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, भोपाल के वरिष्ठ चिकित्सकों डॉ. महेश शर्मा एवं डॉ. शुभम पांडेय को चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए प्रतिष्ठित चिकित्सक सम्मान से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान समारोह भोपाल के सायाजी होटल में आयोजित किया गया। डॉ. महेश शर्मा जो कि सागर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में कंसल्टेंट इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं तथा डॉ. शुभम पांडेय, कंसल्टेंट सर्जिकल ऑन्कोलॉजी सेवाओं में कार्यरत हैं उनको यह पुरस्कार कार्डियोलॉजी एवं ऑन्कोलॉजी सेवाओं में उत्कृष्ट रोगी देखभाल के लिए प्रदान किया गया।
यह सम्मान मध्यप्रदेश शासन के लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल द्वारा प्रदान किया गया। समारोह में चिकित्सा जगत से जुड़े अनेक वरिष्ठ चिकित्सक, स्वास्थ्य अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सम्मान प्राप्त करने पर सागर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल प्रबंधन ने इसे पूरे अस्पताल परिवार के लिए गर्व का क्षण बताया और कहा कि अस्पताल भविष्य में भी उच्चस्तरीय, समर्पित एवं गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध रहेगा। गौरतलब है कि शुभम पांडे भेल की भवानीधाम कालोनी के रहवासी हैं ।
