भोपाल।
धानुक समाज विकास संघ भारत, भोपाल द्वारा हनुमान मंदिर, करोंद में नव वर्ष एवं सामाजिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी के माध्यम से सनातन धर्म के पावन पर्व गुड़ी पड़वा तथा राष्ट्रीय स्तर पर धनक जयंती को भोपाल में चल समारोह के रूप में मनाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एडवोकेट बीपी बंसल ने समाज को संबोधित करते हुए कहा कि सामाजिक समरसता ही किसी भी समाज के विकास की कुंजी है और समाज की उन्नति शिक्षा के माध्यम से ही संभव है। उन्होंने समाज को संगठित होकर आगे बढ़ने का आह्वान किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता छक्कीलाल वर्मा ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में बीएल वर्मा, एडवोकेट सीबी गोरेले, इंदौर से देवीलाल जरिया, विकास राज, विक्की, टीकमगढ़ जिलाध्यक्ष राकेश वर्मा, राजगढ़ से महेश वर्मा, मनोज वर्मा, राजकुमार, जिला उपाध्यक्ष अजय केमेले सहित समाज के अनेक पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नव नियुक्त जिलाध्यक्ष सुनील उरे ने किया। इस अवसर पर भोपाल जिला कार्यकारिणी की घोषणा भी की गई। कार्यक्रम में उपस्थित समाजजनों ने गुड़ी पड़वा एवं धनक जयंती को भव्य एवं गरिमामय ढंग से मनाने का संकल्प लिया।
