भोपाल।
ओबीसी, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति संयुक्त संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में 18 जनवरी को राजधानी भोपाल के गोविंदपुरा स्थित बीएचईएल दशहरा मैदान में एक दिवसीय विशाल महा आंदोलन एवं महाअधिवेशन आयोजित किया जाएगा। इसे लेकर संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने सोमवार को भोपाल में प्रेस वार्ता कर आंदोलन की रूपरेखा साझा की।
प्रेस वार्ता में ओबीसी महासभा के कमलेंद्र सिंह, अजाक्स के एसएल सूर्यवंशी एवं भीम आर्मी के सुनील बैरसिया ने बताया कि यह आंदोलन 17 सूत्री मांगों को लेकर किया जा रहा है।
Read Also: भेल कर्मचारियों की लंबित मांगों को लेकर ट्रेड यूनियनों का प्रदर्शन
वक्ताओं ने कहा कि संतोष वर्मा (आईएएस) के विरुद्ध जारी समस्त कार्रवाई तत्काल वापस ली जाए। उनके खिलाफ जारी कारण बताओ नोटिस एवं डीओपीटी को भेजा गया प्रस्ताव सामाजिक न्याय की आवाज को दबाने का प्रयास है, जिसे तुरंत निरस्त किया जाना चाहिए।
