भोपाल ।
जवाहरलाल नेहरू स्कूल, सीनियर विंग में 77वाँ गणतंत्र दिवस समारोह अत्यंत हर्षोल्लास एवं देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अभिभावकगण तथा गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि धर्मेंद्र यादव के करकमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य सुनील पाठक, उपप्राचार्य राजेश शर्मा सहित अन्य विशिष्ट अतिथि भी उपस्थित रहे।
Read Also: बीएचईएल के जवाहर लाल नेहरू स्कूल सीनियर विंग में धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस
ध्वजारोहण के पश्चात विद्यार्थियों द्वारा विविध रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिनमें देशभक्ति गीत, नृत्य एवं प्रेरणादायक प्रस्तुतियाँ शामिल रहीं। विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया, जिनकी अतिथियों एवं अभिभावकों द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गई। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य श्री पाठक ने अपने उद्बोधन में भारतीय संविधान के अक्षरशः पालन पर बल देते हुए कहा कि संविधान हमारे लोकतंत्र की आत्मा है तथा उसके प्रत्येक प्रावधान का पालन कर ही हम एक सशक्त, समृद्ध एवं जिम्मेदार नागरिक बन सकते हैं। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।
