भोपाल।
नेहा बग्गा ने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार पर निशाना साधा,भोपाल भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता नेहा बग्गा ने नेता प्रतिपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि “उमंग सिंघार है जैसे ‘गुमनाम नेताओं’ को तब याद आता है बैतूल, जब मीडिया में खुद को ज़िंदा दिखाना हो।
जो नेता अपनी ही पार्टी में पोस्टर से ग़ायब हों, वो दूसरों की सरकार में ‘कद’ तलाश रहे हैं? कांग्रेस के अंदर जिनकी आवाज़ कुर्सियों तक नहीं पहुंचती, वो सत्ता में ‘सुनवाई’ पर भाषण दे रहे हैं।
यह भी पढ़िए: 10 लाख के 35 मोबाइल बरामद
हेमंत खंडेलवाल का विकास चौतरफा है— सड़क हो, शिक्षा हो, रोजगार या ग्रामीण विकास, हर क्षेत्र में बैतूल ने नई ऊंचाईयां छुई हैं। बैतूल की जनता झूठे तंज़ नहीं, ज़मीनी काम देखती है— और यही बात विपक्ष की जलन की असली वजह है।