भोपाल ।
जागृत एवं दर्शनीय तीर्थ स्थल दादाजी धाम मंदिर, रायसेन रोड, पटेल नगर, भोपाल में विद्यार्थियों द्वारा प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को श्रद्धा एवं भक्ति भाव के साथ सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा पाठ का नियमित आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर श्री श्री 1008 दादाजी गुरुदेव चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष शिवरतन नामदेव ने बताया कि मंदिर में आयोजित धार्मिक कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थियों और युवाओं को भारतीय त्योहारों एवं धार्मिक अनुष्ठानों के धार्मिक, आध्यात्मिक और वैज्ञानिक महत्व से अवगत कराया जाता है। उन्होंने कहा कि ऐसी परंपराएँ हमारी संस्कृति और संस्कारों का अभिन्न हिस्सा हैं, जो युवाओं में श्रद्धा, विश्वास, नैतिकता और सकारात्मक जीवन मूल्यों के विकास में सहायक होती हैं।
Read Also: बीएचईएल के जवाहर लाल नेहरू स्कूल सीनियर विंग में धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस
