भोपाल।
सांसद आलोक शर्मा ने व्यापारियों से स्वदेशी सामान बेचने की अपील की दुकानों पर लगाए “यहां स्वदेशी सामान मिलता है” का बोर्ड,सांसद आलोक शर्मा ने शुक्रवार को भोपाल शहर के पुराने चौक बाजार, जुमेराती और लखेरापुरा में स्वदेशी अपनाओ के बारे में जन जागरण किया।
इस अवसर पर उन्होंने व्यापारियों से स्वदेशी सामान बेचने अपील की। सांसद शर्मा के आव्हान पर दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकानों के बाहर “यहां स्वदेशी सामान मिलता है” के बोर्ड लगाए। जन जागरण के दौरान संसद आलोक शर्मा के साथ व्यापारी गणों ने संकल्प लिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के संकल्प को आगे बढाते हुए वे सभी अपनी दुकानों पर स्वदेशी सामान ही बेचेंगे।
सांसद शर्मा ने कहा कि स्वदेशी केवल एक नारा नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर भारत की दिशा में निर्णायक कदम है। स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग से न केवल देश की अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होती है, बल्कि हमारी संस्कृति और परंपरा भी सुरक्षित रहती है। वोकल फॉर लोकल और “मेक इन इंडिया” जैसे अभियान देश को विकसित भारत बनाने की दिशा में एक बड़ा प्रयास हैं।
यह भी पढ़िए: मुख्यमंत्री ने दी सख्त चेतावनी, कहा—लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी
इससे भारतीय उद्योग, किसान और छोटे व्यापारी लाभान्वित होते हैं। स्थानीय कला और परंपरा को बढ़ावा मिलता है। आत्मनिर्भरता से देश मजबूत बनता है। सांसद शर्मा के साथ जंजैगरा स्वदेशी अपनाओ जागरण अभियान के तहत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता कारण एवं व्यापारी बंधु गण उपस्थित रहे।