सोसाइटी में नई जवावदारियां सौपी
भोपाल l
मंगलवार को संचालक मंडल की बैठक थ्रिफ्ट सोसाइटी में रखी गई थी जिसमें प्रशासनिक दायित्वों को सुचारू तौर से पूर्ण करने हेतु संचालक राजकुमार इड़पाची ने संचालक निशांत कुमार नंदा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाने के लिए प्रस्ताव रखा जिसे संचालक दीपक गुप्ता ने समर्थन किया एवं सभी संचालक मंडल ने सर्वसम्मति से अनुमोदन किया।
यह भी पढ़िए:बीएचईएल ने ईईपीसी इंडिया क्वालिटी पुरस्कार 2025 जीता
संचालक श्री गुप्ता ने प्रस्ताव रखा कि संचालिका श्रीमती किरण को संस्था का नया सचिव बनाया जाए जिसे संचालक श्री नंदा ने समर्थन दिया और उपस्थित सभी संचालक मंडल ने सर्वसम्मति से अनुमोदन किया। यह जानकारी संस्था के अध्यक्ष बसंत कुमार ने दी l