4.1 C
London
Friday, December 26, 2025
Homeभोपालभोजपाल गरबा महोत्सव, भेल जम्बूरी मैदान पर 23 से 29 सितंबर तकभोजपाल...

भोजपाल गरबा महोत्सव, भेल जम्बूरी मैदान पर 23 से 29 सितंबर तकभोजपाल गरबा महोत्सव में सेहत का ‘कलावा’ पहचान के लिए आधारसेहत के लिए ‘सावधानी’; इस बार गरबा करने वालों को मिलेगा हेल्थ किट

Published on

भोपाल.

राजधानी के भेल जम्बूरी मैदान पर आयोजित होने वाले भोजपाल गरबा महोत्सव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। यहां आयोजित होने वाले भव्य गरबा महोत्सव में इस साल प्रतिभागियों की सेहत का खास ख्याल रखा जाएगा। आयोजन स्थल पर प्रवेश के लिए आधार कार्ड अनिवार्य होगा। गरबा करने वाले और यहां आने वाले हर व्यक्ति को चंदन का तिलक लगाकर और कलावा बांधकर पारंपरिक रूप से स्वागत किया जाएगा।

सुरक्षा और पहचान के लिए आधार कार्ड जरूरी

आयोजन समिति के अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि गरबा के दौरान आयोजन स्थल पर आने वाले लोगों की सुरक्षा और पहचान सुनिश्चित करने के लिए सभी को अपना आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा। गरबा करने वाले सभी प्रतिभागियों को एक विशेष हेल्थ किट दी जाएगी। इस किट में पानी की बोतल, ग्लूकोज, ओआरएस घोल और प्राथमिक उपचार की छोटी-मोटी दवाइयां शामिल होंगी, ताकि गरबा के जोश में किसी की तबीयत न बिगड़े।

मुंबई के कलाकार देंगे प्रस्तुति

भोजपाल गरबा महोत्सव में मुंबई के मशहूर कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे, जिससे गरबा का उत्साह चरम पर रहेगा। आयोजकों ने बताया कि लगातार कई घंटों तक गरबा करने से थकान और डिहाइड्रेशन का खतरा रहता है, जिसे देखते हुए यह पहल की गई है। महोत्सव स्थल पर मेडिकल टीम भी मौजूद रहेगी, जो किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहेगी। इस नए पहल से गरबा प्रेमी निश्चिंत होकर अपनी कला का प्रदर्शन कर सकेंगे, क्योंकि इस बार मनोरंजन के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य की भी भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है।

प्रतिभागियों को यह ईनाम मिलेगा

गरबा महोत्सव में शामिल होने वाले प्रतिभागियों को अलग-अलग पुरस्कार दिया जाएगा। इसमें स्कूटी, मोबाइल, एलईडी टीवी, स्मार्ट वॉच, म्यूजिक सिस्टम, स्टील बॉटल, आयरन प्रेस, ईयर बर्ड, गोल्ड इयर रिंग और गोल्ड रिंग दी जाएगी।

प्रतिदिन यह पुरस्कार दिए जाएंगे

गरबा में शामिल होने वाले प्रतिभागियां के अलावा आमजन को भी पुरस्कार दिया जाएगा। इसमें प्रतिभागियों को बेस्ट डांस फीमेल, बेस्ट डांस मेल, बेस्ट कस्ट्यूम फीमेल, बेस्ट कस्ट्यूम मेल, बेस्ट पगड़ी, बेस्ट ग्रुप, बेस्ट किड्स, बेस्ट कपल का पुरस्कार दिया जाएगा तो वहीं आमजन के लिए बेस्ट ग्रुप का पुरस्कार दिया जाएगा

यह भी पढ़िए: अनजुमन तरक्‍की-ए-उर्दू (हिंद) ने राहत सामग्री गुरुद्वारा समिति को सुपुर्द की

2 अक्टूबर को मनेगा दशहरा उत्सव

प्रत्रिका, भोजपाल दशहरा महोत्सव समिति द्वारा 2 अक्टूबर को भेल जम्बूरी मैदान पर दशहरा उत्सव मनाया जाएगा। यहां भोपाल का सबसे बड़ा रावण दहन किया जाएगा। इसमें 111 फीट ऊंचे रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण का दहन किया जाएगा। इस मौके पर रंगारंग डिजिटल आतिशबाजी के साथ ही देश की सुप्रसिद्ध भजन गायिका आशा वैष्णव द्वारा सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी।

Latest articles

प्रांतीय भूमिहार ब्राह्मण सेवा समिति का वार्षिक सम्मेलन बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, जल संरक्षण और स्वच्छ शहर का लिया संकल्प

भोपाल. बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, पानी बचाओ, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छ शहर का संकल्प लेते...

इंद्रपुरी मंडल ने मनाई अटल बिहारी वाजपेयी जयंती, सेवा कार्यों के साथ निकाली स्वच्छता रैली

भोपाल।भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन इंद्रपुरी...

भोपाल में अटल स्मृति सम्मेलन आयोजित, अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मशताब्दी पर हुआ भव्य आयोजन

भेल भोपाल।श्री संत रविदास सेवा संस्थान भोपाल मध्यप्रदेश के तत्वावधान में  गुरूवार को  बाबूलाल...

More like this

प्रांतीय भूमिहार ब्राह्मण सेवा समिति का वार्षिक सम्मेलन बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, जल संरक्षण और स्वच्छ शहर का लिया संकल्प

भोपाल. बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, पानी बचाओ, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छ शहर का संकल्प लेते...

इंद्रपुरी मंडल ने मनाई अटल बिहारी वाजपेयी जयंती, सेवा कार्यों के साथ निकाली स्वच्छता रैली

भोपाल।भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन इंद्रपुरी...

8000 पेड़ों की कटाई के विरोध में विशाल धरना-प्रदर्शन पर्यावरण संरक्षण की उठी मजबूत आवाज

भोपाल।शहर में प्रस्तावित 8000 पेड़ों की कटाई के विरोध में एक विशाल और शांतिपूर्ण...