भेल भोपाल।
अनजुमन तरक्की-ए-उर्दू (हिंद), भेल भोपाल ने सोमवार को पंजाब के बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए राहत सामग्री गुरुद्वारा पिपलानी समिति को सुपुर्द की। इस अवसर पर गुरुद्वारा की ओर से दलविंदर सिंह एवं उनकी टीम उपस्थित रही, जिन्हें यह सामग्री सौंपी गई।
अनजुमन तरक्की-ए-उर्दू (हिंद), भेल भोपाल की ओर से शरीफ़ खान, फ़ारूक़ सिद्दीकी, सलाहुद्दीन खान, सादिक खान, वसीम नेयाज़ी, फ़ज़ल खान, शमसुल हक़, समरीन आदि पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।
यह भी पढ़िए: एमएसएमई जागरूकता व वित्तीय क्षमता कार्यक्रम की सफलता
अनजुमन के पदाधिकारियों ने कहा कि गुरुद्वारा समिति इस राहत सामग्री को ज़रूरतमंद बाढ़ पीड़ितों तक पहुँचाएगी। आपदा की इस घड़ी में यह पहल मानवता और भाईचारे की मिसाल है। संगठन ने भरोसा दिलाया कि आगे भी इस प्रकार की सेवाओं में सक्रिय भूमिका निभाता रहेगा।