भोपाल
नगर निगम की सीवेज लाइन बनी परेशानी, 700 परिवार परेशान,भोपाल के गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र में बी. डी. ए. रोड अमरावाद खुर्द में गैलेक्सी सिटी कॉलोनी में एक महीना पहले नगर निगम द्वारा सीवेज लाइन डालने के लिए सड़कों की खुदाई की गई और आज तक कार्य पूरा नहीं हो पाया। कॉलोनी वासियों का कहना है की पूरा सीवेज का पानी सड़कों पर वह रहा है।
यह भी पढ़िए: भेल के कस्तूरबा अस्पताल ने किया एंबुलेंस सेवाओं का विस्तार
कई बार CM हेल्प लाइन में भी कंप्लेन की गई उसके बाद भी सुनवाई नहीं हुई। श्रमिक नेता दीपक गुप्ता ने कहा की लगभग 700 रहवासी परिवार यहां रहते है। और कई सालों से परेशानी का सामना कर रहे है। स्कूल के बच्चों को बस तक पहुंचने में परेशानी हो रही है। दीपक गुप्ता ने कहा की गोविंदपुरा क्षेत्र 50 वर्षो से एक ही परिवार का राज है उसके बाद भी यहां के रहवासी मूलभूत सुविधाएं उन्हें नहीं मिल पा रही है। प्रशासन को जल्द इस और ध्यान देना चाहिए।