भोपाल
भोपाल में नशे के खिलाफ जिला कांग्रेस का आक्रोश, सड़कों पर उतरे कार्यकर्ता,भोपाल में लगातार बढ़ रहे नशे के कारोबार के विरोध में शुक्रवार को जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नशे की बढ़ती घटनाओं और प्रशासन की निष्क्रियता के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रोष जताया।
प्रदर्शन का नेतृत्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना ने किया। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, लोकसभा प्रत्याशी अरुण श्रीवास्तव, श्रमिक नेता दीपक गुप्ता सहित कई नेताओं ने किया।
उन्होंने कहा कि भोपाल के कई इलाकों में खुलेआम नशे का कारोबार फल-फूल रहा है, जिससे युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है। उन्होंने प्रशासन पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो कांग्रेस सड़कों पर और उग्र आंदोलन करेगी।
यह भी पढ़िए: Kidney Disease: बच्चों की किडनी खराब होने के पीछे कहीं ये ‘चटपटी’ वजह तो नहीं
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार का पुतला दहन किया और मांग की कि नशा माफियाओं पर सख्त कार्रवाई हो साथ ही नशे के खिलाफ जनजागरूकता अभियान भी चलाया जाए।