भोपाल
सफाई मित्रों का सम्मान,स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में सफाई अभियान में भोपाल को नंबर—2 मिलने पर जोन 15 वार्ड 62 के समस्त सफाई मित्र कर्मचारियों का स्थानीय पार्षद राजेश चौकसे व जोन अध्यक्ष,उपेंद्र शर्मा, नीलेश साहू व रहवासियों के द्वारा मिठाई खिलाकर पुष्पमाला पहनाकर सम्मान किया।
यह भी पढ़िए: मनसा देवी मंदिर में भगदड़ से 6 की मौत, 25-30 घायल
इस अवसर पर सहा स्वास्थय अधिकारी मगन झा ने अग्रिम सर्वेक्षण 2025 की तैयारियों के संबंध में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के पैरामीटर की जानकारी दी और भोपाल को प्रथम नंबर के लिए स्वच्छता संकल्प दिलाया।