भोपाल:
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव बुधवार को सारणी के पाथाखेड़ा में दौरे पर थे। यहां महिला स्वयं सहायता समूह कार्यक्रम में उन्होंने बड़ा ऐलान कर दिया। उन्होंने लाडली बहनों को अगले 5 सालों में ₹3000 प्रति महीने देने की घोषणा कर दी। इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है और उनकी आमदनी को बढ़ाना है। सरकार पैसे बढ़ाने की इस योजना को धीरे-धीरे लागू करेगी। इसके साथ ही, मुख्यमंत्री ने यहां 464 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया।
महिलाओं को संबोधित करते हुए प्रदेश के मुखिया डॉक्टर मोहन यादव ने कहा, ‘हमारी सरकार ने जब से सरकार बनी है, जब चुनाव था तब लाडली बहनाओं के लिए 1000 रुपये दिए, पिछले साल 1230 रुपये दिए और आगे आने वाले समय में और बढ़ते जाएंगे। कांग्रेस कह रही है कहां से देंगे पैसे। आप और चिंता मत करना, धीरे-धीरे करते-करते 5 साल में ₹3000 महीना बहनों को दिया जाएगा।’
लखपति योजना पर भी बोले सीएम यादव
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘हमारी बहन बेटी की संस्कृति है, माता बहनों की संस्कृति है। आपका आशीर्वाद मिलता रहे तो हमारे लिए यही पर्याप्त है। स्वयं सहायता माध्यम से पीएम मोदी कह रहे थे कि लखपति योजना में हमारी बहनों की आमदनी एक लाख हो जाए, इसके लिए हमारी सरकार काम कर रही है। 350 से ज्यादा स्वयं सहायता समूह इसी पर काम कर रहे हैं। धीरे-धीरे करके रेडीमेड गारमेंट फैक्ट्री लग रही है, बहनों को वहीं रहना है। 5000 सरकार देगी, 8000 फैक्ट्री मालिक देगा, ₹13000 महीने में बहनें काम करेंगी।’
एमपी की योजनाओं पर बोले सीएम
मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने कहा, ‘आज एमपी में स्कूल जाओ किताब कॉपी फ्री, दूर है साइकिल फ्री, मेरिट में आए बच्चों को स्कूटी फ्री, विदेश में जाए तो छात्रवृत्ति 1 लाख से लगा करके एक करोड़ तक भी लगे तो सब सरकार देने को तैयार है। हमारी बहनों के लिए जिंदगी में जितना अच्छा कर सकते हैं, सारे काम करने का संकल्प हमने लिए हैं।’