छिंदवाड़ा:
पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ ने शनिवार को छिंदवाड़ा में भाजपा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं द्वारा सेना के शौर्य का अपमान किया जा रहा है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। कमलनाथ ने सेना पर हो रही बयानबाजी को अनुचित ठहराते हुए कहा कि ऐसे बयान सीधे तौर पर सेना का अपमान हैं। उन्होंने मेट्रो प्रोजेक्ट और महिलाओं की स्थिति पर भी सवाल उठाए।
सेना के मनोबल को ठेस पहुंचा रहे नेता
उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, ‘जो भी बयानबाज़ी सामने आ रही है, वह सेना के मनोबल को ठेस पहुंचाने वाली है। भाजपा को यह समझना चाहिए कि सेना देश का गौरव है, और राजनीतिक लाभ के लिए उसका उपयोग नहीं किया जाना चाहिए।’
मेट्रो प्रोजेक्ट पर भी साधा निशाना
कमलनाथ ने मेट्रो परियोजना को लेकर भी भाजपा की आलोचना की। उन्होंने कहा कि जब बाबूलाल गौर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री थे, तब मैंने उन्हें मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए दिल्ली बुलाया था। उस समय 17 करोड़ रुपये की सर्वे रिपोर्ट के आधार पर यह परियोजना तैयार की गई थी। कमलनाथ ने कहा ‘मैंने मुख्यमंत्री बनने के बाद इसका शिलान्यास किया था, लेकिन आज भाजपा इसका श्रेय लेने की कोशिश कर रही है।’
महिलाओं की स्थिति पर भी उठाए सवाल
महिला सशक्तिकरण से जुड़े एक कार्यक्रम पर टिप्पणी करते हुए कमलनाथ ने प्रदेश में महिलाओं की स्थिति पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, ‘महिलाओं की वास्तविक स्थिति क्या है, यह किसी से छिपी नहीं है। केवल कार्यक्रम आयोजित करने से सशक्तिकरण नहीं होता, जमीनी बदलाव जरूरी हैं।’