16.9 C
London
Monday, September 15, 2025
Homeभोपालभारत आए विदेशी चीतों को इन खूंखार लड़ाकों से है खतरा, लड़ाई...

भारत आए विदेशी चीतों को इन खूंखार लड़ाकों से है खतरा, लड़ाई हुई तो टिक नहीं पाएंगे

Published on

नई दिल्ली

नामीबिया से आठ चीते मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क के नए माहौल में ढलने की कोशिश कर रहे हैं। चीते आमतौर पर इंसानों पर हमला नहीं करते और इन्हें इंसानों से दूर रहना ही अच्छा लगता है। ऐसे में इन पर निगरानी के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए हैं। ‘जंगल न्यूज’ की पिछली कड़ी में आप पढ़ चुके हैं कि मांसाहारी जानवर एक दूसरे को दुश्मन समझते हैं और ऐसे में ये आठ चीतों के लिए भी खतरा बना रहेगा। जी हां, कुनो के जंगलों में कई तेंदुए मौजूद हैं।

एक रिपोर्ट की मानें तो हर 100 वर्ग किमी पर करीब 9 तेंदुए हो सकते हैं। ऐसे में अफ्रीका से आए विदेशी मेहमानों यानी चीतों का इन तेंदुओं से संघर्ष हो सकता है। एक्सपर्ट बताते हैं कि अगर इस तरह की लड़ाई होती है तो चीते को जोखिम ज्यादा है क्योंकि तुलनात्मक रूप से तेंदुए ज्यादा शक्तिशाली होते हैं। हालांकि यह भी सच है कि तेंदुए और चीते साथ-साथ जंगल में रहते रहे हैं।

चीतों को खतरा तो शेर से भी होता है। लेकिन भारत में इस समय शेर केवल गुजरात में हैं। उन्हें कुनो लाने पर मंथन चल रहा है। आने वाले समय में साथ-साथ रहने के लिए सरकार कुनो पार्क में बाघ, शेर, चीता और तेंदुआ सबको यहां रखने पर विचार-विमर्श चल रहा है।

चीता स्पोर्ट्स कार तो तेंदुआ टैंक है!
ऐसे में यह समझना महत्वपूर्ण है कि अगर तेंदुआ और चीते की फाइट होती है तो कौन किस पर भारी पड़ेगा। अगर चीता बहुत बड़ा है और तेंदुआ देखने में छोटा हो तो भी चीते के वो आक्रामकता नहीं है जो तेंदुए के पास है। वैसे, ज्यादातर जगहों पर पाए जाने वाले तेंदुए चीते से बहुत बड़े होते हैं। Quora पर एक एक्सपर्ट समझाते हुए कहती हैं कि अगर चीता स्पोर्ट्स कार है तो तेंदुआ टैंक है। सीधी फाइट होती है तो टैंक ही जीतेगा।

छिपकर चीतों की निगरानी
अगर इन 8 चीतों की बात करें तो एक्सपर्ट इनके बाड़ों के पास एक मचान में छेद करके निगरानी कर रहे हैं। मचान पर्दे से ढका हुआ है। पांच मादा और तीन नर चीते 30 से 66 महीने के उम्र के हैं और उनका स्वास्थ्य बेहतर है। फ्रेडी, एल्टन, सवाना, साशा, ओबान, आशा, सिबली और सैना नाम के आठ चीते छह बाड़ों में रह रहे हैं।

विंध्याचल पहाड़ियों के उत्तरी किनारे पर स्थित कूनो राष्ट्रीय उद्यान 750 वर्ग किमी इलाके में फैला है। दरअसल, प्रोटोकॉल यह है कि चीतों को एक महाद्वीप से दूसरे महाद्वीप में शिफ्ट करने के पहले और बाद में एक-एक महीने के लिए अलग रखा जाना चाहिए। अधिकारियों ने बताया है कि एक्सपर्ट के कहने पर चीतों को भैंस का मांस खिलाया जा रहा है। यह जानवर तीन दिन में एक बार भोजन करता है।

Latest articles

गोविंदपुरा विधानसभा के बरखेड़ा पठानी मे पांच परिवारों के मकान ढहाए

भेल भोपाल।गोविंदपुरा विधानसभा के वार्ड 56 में बीते दिनों हुई भारी बारिश के बीच...

बीएचईएल सेवानिवृत्त सुपरवाइजर को साइबर धोखेबाजों ने लगाया 68 लाख का चूना

भोपाल।वर्षीय सेवानिवृत्त बीएचईएल सुपरवाइजर दो महीने तक चले "डिजिटल गिरफ्तारी" घोटाले का शिकार हो...

बीएचईएल को भारतीय रेलवे को कवच प्रणाली की आपूर्ति के लिए 23 करोड़ रुपये का मिला ऑर्डर

भेल भोपाल।सार्वजनिक क्षेत्र की इंजीनियरिंग कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स को भारतीय रेलवे (दक्षिण पश्चिम...

बीएचईएल में “उद्योग में हरित ऊर्जा का उपयोग” पर प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

भेल भोपाल।बीएचईएल भोपाल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से “उद्योग में हरित ऊर्जा के...

More like this

गोविंदपुरा विधानसभा के बरखेड़ा पठानी मे पांच परिवारों के मकान ढहाए

भेल भोपाल।गोविंदपुरा विधानसभा के वार्ड 56 में बीते दिनों हुई भारी बारिश के बीच...

बीएचईएल सेवानिवृत्त सुपरवाइजर को साइबर धोखेबाजों ने लगाया 68 लाख का चूना

भोपाल।वर्षीय सेवानिवृत्त बीएचईएल सुपरवाइजर दो महीने तक चले "डिजिटल गिरफ्तारी" घोटाले का शिकार हो...

भोपाल नगर निगम को ‘घिनौनी’ लापरवाही के लिए नोटिस, हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर करने की धमकी

भोपाल।— मुख्यमंत्री आवास से कुछ ही मीटर की दूरी पर, प्रसिद्ध 'बड़ा तालाब' पर,...