15.1 C
London
Friday, November 7, 2025
Homeभोपालआर्मी चीफ से जगद्गुरू रामभद्राचार्य ने मांग ली ऐसी चीज कि हैरान...

आर्मी चीफ से जगद्गुरू रामभद्राचार्य ने मांग ली ऐसी चीज कि हैरान रह गए सब, बोले- ‘मुझे रत्न और वस्त्र नहीं चाहिए’

Published on

सतना:

थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी और उनकी पत्नी सुनीता द्विवेदी प्रभु श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट पहुंचे। यहां उन्होंने जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य से दीक्षा ली। दीक्षा लेने के बाद जनरल द्विवेदी ने गुरु दक्षिणा देने की इच्छा जताई। इस पर स्वामी रामभद्राचार्य ने दक्षिणा में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) की मांग की।

पीओके को भारत में देखने की जताई इच्छा
तुलसी पीठ में पद्म विभूषण जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य से दीक्षा लेकर जनरल द्विवेदी ने उन्हें सेना का प्रतीक चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर जगद्गुरु ने कहा कि उनकी कामना है कि वह दक्षिणा में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को भारत में देखें। उन्होंने यह भी कहा कि भगवान कामतानाथ ऐसी कृपा करें कि जनरल द्विवेदी के कार्यकाल में ही उनकी और पूरे देशवासियों की यह कामना पूरी हो जाए।

जगद्गुरु ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा की
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दुनिया भारत को नए स्वरूप में देख रही है। उन्होंने देशवासियों से प्रधानमंत्री से यह अनुरोध करने का आग्रह किया कि वह रामचरितमानस को राष्ट्र ग्रंथ घोषित कर दें। जनरल द्विवेदी ने दिव्यांग विश्वविद्यालय के छात्रों को किट और तुलसी प्रज्ञाचक्षु उच्च माध्यमिक दिव्यांग विद्यालय के छात्रों को उपहार भी दिए। उन्होंने छात्रों के साथ भारतीय सेना की आपरेशन सिंदूर में मिली सफलता को भी साझा किया।

शस्त्र के साथ शास्त्र जरूरी
उन्होंने कहा कि युद्ध के लिए शस्त्र के साथ-साथ शास्त्र का साथ होना भी जरूरी है। उन्होंने स्वयं को शस्त्र और जगद्गुरु को शास्त्र बताया। जनरल द्विवेदी ने सेना का साथ देने के लिए सरकार की सराहना की। इससे पहले, सेना प्रमुख सुबह नौ बजे सेना के हेलीकॉप्टर से आरोग्यधाम स्थित हेलीपैड पर पहुंचे। वहां से वे सीधे कार से तुलसी पीठ पहुंचे। तुलसी पीठ सेवा न्यास के अध्यक्ष एनबी गोयल और दिव्यांग विवि के कुलपति प्रो. शिशिर कुमार पांडेय ने उनका स्वागत किया।

पत्नी ने भी ली दीक्षा
जनरल द्विवेदी ने पत्नी के साथ रामभद्राचार्य से दीक्षा ली। श्री राघव जू सरकार के दर्शन किए और आशीर्वाद मांगा। जगद्गुरू रामभद्राचार्य ने कहा कि ‘उन्हें न रत्न, न वस्त्र चाहिए, दक्षिणा में पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर चाहिए।’

Latest articles

हेम्टू इंटक ने नेहरू जी को याद कर मनाया संकल्प दिवस

भोपाल।बीएचईएल कारखाने को देश को समर्पित करने के उपलक्ष्य हेम्टू इंटक ने जुबली गेट...

भेल भोपाल इकाई में सतर्कता जागरुकता सप्ताह, हुई कई प्रतियोगिताएं

भेल भोपाल।बीएचईएल भोपाल में गुरुवार को सतर्कता जागरूकता सप्‍ताह के अंतर्गत विभिन्‍न प्रतियोगिताओं का...

बीएचईएल की हीप इकाई ने ताइवान में जीता गोल्ड अवार्ड

हरिद्वार।बीएचईएल हरिद्वार की हीप इकाई ने ताइवान के ताइपे शहर में 3 से 06...

बीएचईएल झाँसी में अंतर इकाई बास्केटबाल टूर्नामेंट का शुभारम्भ

झांसी।सार्वजनिक क्षेत्र की बीएचईएल झाँसी में “अंतर इकाई बास्केटबालटूर्नामेंट का शुभारम्भ हुआ। इस टूर्नामेंट...

More like this

हेम्टू इंटक ने नेहरू जी को याद कर मनाया संकल्प दिवस

भोपाल।बीएचईएल कारखाने को देश को समर्पित करने के उपलक्ष्य हेम्टू इंटक ने जुबली गेट...