9.8 C
London
Sunday, November 9, 2025
Homeभोपालजैसे तेरी मां को ऊपर पहुंचाया, वैसी तुझे भी... 8 साल की...

जैसे तेरी मां को ऊपर पहुंचाया, वैसी तुझे भी… 8 साल की बेटी का गला रेतने से पहले बोला था पिता

Published on

भोपाल ,

भोपाल शहर में गला रेतकर बच्ची को झाड़ियों में फेंककर गया आरोपी अपनी पत्नी का मर्डर कर चुका है. अब इस केस की जांच में जुटी पुलिस ने कोहेफिजा इलाके में हुए 2 साल पुराने ब्लाइंड मर्डर का भी सनसनीखेज खुलासा किया है. बेटी को मारने की कोशिश करने वाला आरोपी अपनी पत्नी की भी हत्या कर चुका है. आरोपी शहर छोड़ने की फिराक में था. हालांकि, समय रहते पुलिस उसे गिरफ्तार कर लिया.

दरअसल, 29 जनवरी की रात कोहेफिजा इलाके में सैफिया कॉलेज रोड स्थित मिलन शादी हॉल के पास तेज सिंह लोधी नामक शख्स ने अपनी 8 साल की बेटी प्रीति का रेडियम कटर से गला रेता और मरा हुआ समझकर झाड़ियों में फेंक गया. अचानक होश में आने पर घायल बच्ची लड़खड़ाते हुए सड़क तक आ गई. बच्ची को इस हालत में देख राहगीरों ने अस्पताल में भर्ती कराया.

घायल बच्ची ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि तेज सिंह लोधी उसका सौतेला पिता है. गला रेतने से उसने कहा था- ”जैसे तेरी मां को ऊपर पहुंचाया है, वैसे तुझे भी भेजूंगा.” इसके बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार किया और पूछताछ की. पुलिस की गिरफ्त में आरोपी ने चौंकाने वाले खुलासे किए.पता चला कि प्रीति के पिता का निधन हो चुका था. उसकी मां संगीता उर्फ अनीता ओडिशा राज्य के संबलपुर की रहने वाली थी. सुनीता की तेज सिंह लोधी से दूसरी शादी हुई थी.

चरित्र संदेह में पत्नी की हत्या
29 जनवरी 2022 को तेज सिंह लोधी ने अपनी पत्नी सुनीता को सैफिया कॉलेज रोड स्थित मिलन शादी हॉल के पास मार दिया था. चरित्र संदेह में इस हत्या को अंजाम दिया था. बच्ची रोज अपने सौतेले पिता से मां के बारे में पूछती थी. पहले तो वह मासूम को बरगलाता रहा. लेकिन फिर सवालों से तंग आकर तेज सिंह ने बेटी से छुटकारा पाना चाहा. यही सोचकर वह अपनी सौतेली बेटी को उसी दिन, उसी समय और उसी जगह मारने के लिए ले गया, जहां उसने अपनी पत्नी की हत्या की थी.

बता दें कि 29 जनवरी 2024 की रात सैफिया कॉलेज रोड स्थित मिलन शादी हॉल के पास ही तेजसिंह ने सौतेली बेटी प्रीति की हत्या की कोशिश की. हालांकि, बच्ची जिंदा बच गई. अब फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है और घायल बच्ची प्रीति का हमीदिया अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

Latest articles

भेल ऑफिसस क्लब में ओपन टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन

भोपाल,बीएचईएल, भोपाल के ऑफिसर्स क्‍लब में दिनांक 13 से 16 नवम्‍बर, 2025 तक शीतकालीन...

बीएचईएल को एनटीपीस से मिला 6,650 करोड़ का बड़ा ऑर्डर

भोपाल।भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड को नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड से ओडिशा में दर्लिपाली...

More like this

भेल ऑफिसस क्लब में ओपन टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन

भोपाल,बीएचईएल, भोपाल के ऑफिसर्स क्‍लब में दिनांक 13 से 16 नवम्‍बर, 2025 तक शीतकालीन...