13.2 C
London
Friday, October 31, 2025
HomeभोपालLuxurious Old Age Home: भोपाल में खुला MP का पहला लग्जरी वृद्धाश्रम...

Luxurious Old Age Home: भोपाल में खुला MP का पहला लग्जरी वृद्धाश्रम 49 हजार किराया मिलेंगी फाइव-स्टार होटल जैसी सुविधाएं

Published on

Luxurious Old Age Home: जब भी वृद्धाश्रम (ओल्ड एज होम) की बात चलती है, तो लोगों के सामने उदासी भरी और मायूस कर देने वाली तस्वीरें उभरती हैं. रोते-बिलखते बुजुर्ग, पुरानी इमारतें, बेकार की सुविधाएं और इन्हीं सब के बीच असहाय होकर जीवन बिताते बुजुर्ग… लेकिन, क्या हो अगर हम इसके ठीक उलट देखें? क्योंकि अब भोपाल का एक वृद्धाश्रम इस तरह की सोच को पूरी तरह से बदलने वाला है.

लग्जरी पेड वृद्धाश्रम सुविधाओं की नई परिभाषा

मध्य प्रदेश सरकार ने राजधानी भोपाल में राज्य का पहला लग्जरी पेड वृद्धाश्रम शुरू किया है. यहां रहने वाले बुजुर्गों को वो सुविधाएं मिलेंगी, जो बड़े-बड़े होटलों में लोगों को मिलती हैं. इस वृद्धाश्रम में बुजुर्गों को एसी कॉटेज, वाई-फाई, लाइब्रेरी, योगा, फिजियोथेरेपी और मेडिकल सुविधाओं के साथ-साथ कई और सुविधाएं भी मिलेंगी. यह पहल वाकई काबिले तारीफ है, जो बुजुर्गों के जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में एक नया कदम है.

कितना है किराया

इस वृद्धाश्रम में कुल 34 कमरे बनाए गए हैं, जिनमें कुल 56 बुजुर्गों के रहने की व्यवस्था की गई है. यहां सिंगल रूम का किराया 49 हजार रुपये प्रति माह है, वहीं डबल रूम और स्वीट रूम का किराया 80 हजार रुपये प्रति माह है. इतना ज्यादा किराया सुनकर चौंकिए मत, क्योंकि यहां मिलने वाली सुविधाएं वाकई लग्जरी हैं. ये फीस आपको शायद थोड़ी ज्यादा लगे, लेकिन मिलने वाली सुविधाओं के हिसाब से ये जायज है.

कमरों के अंदर मिलेंगी ये खास सुविधाएं

यहां के हर कमरे में एसी, टीवी, फ्रिज, माइक्रोवेव, केटल, स्टडी टेबल और फर्नीचर जैसी सुविधाएं मिलेंगी. इसके साथ ही, योगा क्लासेस, इनडोर गेम्स, लाइब्रेरी, वॉकिंग पाथवे और ओपन गार्डन जैसी सुविधाएं भी यहां उपलब्ध होंगी. इतना ही नहीं, स्वास्थ्य का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा. वृद्धाश्रम में एक छोटा सा अस्पताल भी बनाया गया है, जिसमें एक डॉक्टर, दो प्रशिक्षित नर्सें, एंबुलेंस की तैनाती और 24 घंटे दैनिक मेडिकल चेकअप की सुविधाएं उपलब्ध होंगी. यह सुनिश्चित करता है कि बुजुर्गों को किसी भी आपात स्थिति में तुरंत चिकित्सा सहायता मिल सके.

यह भी पढ़िए: बीएचईएल में कौन बनेगा एजीएम से जीएम, साक्षात्कार कल

बुजुर्गों के लिए एक नई शुरुआत

यह लग्जरी वृद्धाश्रम इस बात का प्रमाण है कि बुजुर्गों की देखभाल सिर्फ जरूरतों को पूरा करना नहीं, बल्कि उन्हें सम्मान और बेहतरीन जीवनशैली प्रदान करना भी है. यह उन परिवारों के लिए भी एक अच्छा विकल्प हो सकता है जो अपने बुजुर्गों को सभी सुविधाओं के साथ एक आरामदायक और सुरक्षित माहौल देना चाहते हैं. उम्मीद है कि यह पहल दूसरे राज्यों को भी ऐसे आधुनिक और सुविधा संपन्न वृद्धाश्रम बनाने के लिए प्रेरित करेगी, ताकि हमारे बुजुर्ग सम्मान और गरिमा के साथ अपना जीवन व्यतीत कर सकें.

यह भी पढ़िए: 25 जून को संविधान हत्या दिवस मनाएगी बीजेपी

अस्वीकरण: यह जानकारी 20 जून 2025 को उपलब्ध आंकड़ों पर आधारित है. सुविधाओं और कीमतों में भविष्य में बदलाव संभव है. अधिक जानकारी के लिए संबंधित प्राधिकरण या संस्थान से संपर्क करें.

Latest articles

Pancreatic Cancer Causes: पैंक्रियाटिक कैंसर कैसे होता है? डॉक्टर ने बताए 5 सबसे आम शुरुआती लक्षण, इन्हें न करें अनदेखा!

Pancreatic Cancer Causes: गुर्दे के पास छोटी आँत (Small Intestine) के नज़दीक स्थित पैंक्रियास...

Elon Musk का भारत के लिए बड़ा प्लान: स्टारलिंक लाएगा सैटेलाइट इंटरनेट! कब होगी लॉन्चिंग और क्या होंगे ‘देसी’ फायदे?

टेक्नोलॉजी की दुनिया के बादशाह एलन मस्क (Elon Musk) भारत के इंटरनेट यूज़र्स को...

पहले ही दिन गोवा, दिल्ली और हैदराबाद की फ्लाइट्स हुईं फुल

भोपाल ।सतना/हवाई पट्टी नगर। विंटर सीजन की शुरुआत के साथ ही सतना एयरपोर्ट से...

खजुराहो से दिल्ली और बनारस के लिए इंडिगो की सीधी फ्लाइट शुरू

भोपाल ।अब खजुराहो से दिल्ली और बनारस के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू हो...

More like this

पहले ही दिन गोवा, दिल्ली और हैदराबाद की फ्लाइट्स हुईं फुल

भोपाल ।सतना/हवाई पट्टी नगर। विंटर सीजन की शुरुआत के साथ ही सतना एयरपोर्ट से...

नर्स की सड़क हादसे में मौत

भोपाल ।भोपाल की 25 वर्षीय नर्स वर्षा लोधी का विदिशा में सड़क हादसे में...

पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री उमा भारती दुर्गा हनुमान मंदिर दशहरा मैदान अयोध्या बायपास रोड़ पहुंची

भेल भोपाल ।गौ-संवरधन संकल्प समागम गोपा अष्टमी पर्व बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री उमा...