17.6 C
London
Saturday, September 13, 2025
Homeभेल न्यूज़बीएचईएल में कौन बनेगा एजीएम से जीएम, साक्षात्कार कल

बीएचईएल में कौन बनेगा एजीएम से जीएम, साक्षात्कार कल

Published on

भेल भोपाल।

बीएचईएल में कौन बनेगा एजीएम से जीएम, साक्षात्कार कल,भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड भेल के अपर महाप्रबंधक से महाप्रबंधक पद के साक्षात्कार के लिए दूसरी लिस्ट जारी कर दी गई है। यह साक्षात्कार शनिवार को होंगे। भोपाल यूनिट में अपर महाप्रबंधकों की लंबी कतार है। दूसरी लिस्ट आने के बाद बमुश्किल भेल दिल्ली कारपोरेट में मात्र 20 अपर महाप्रबंधकों को साक्षात्कार के लिए बुलाया है। इनमें से भी मात्र 4 या 5 अपर महाप्रबंधक से महाप्रबंधक बन पाएंगे।

दिल्ली दरबार में इन्हें खुश करने के लिए कुछ ज्यादा को ही साक्षात्कार में शामिल होने का मौका दिया है, लेकिन कौन काबिल है और कौन नहीं यह तो दिल्ली कारपोरेट पहले से ही तय कर चुका है। इस बार भेल के मुखिया हर हाल में बेहतर परफार्मेंस वाले अफसरों को ही प्रमोशन का मौका देगें। कारण साफ है कि बीएचईएल के पास करीब पौने दो लाख करोड के आर्डर मौजूद हैं और वित्तीय वर्ष 2025—26 में कंपनी को बेहतर परफार्मेंस देकर वेज रिवीजन का रास्ता साफ करना होगा। गौरतलब है कि भेल भोपाल यूनिट ने वर्ष 2023—24 में 3403 करोड का उत्पादन लक्ष्य भेदा था।

वर्ष 2024—25 में 4278 करोड का रिकार्ड उत्पादन किया है यानि पहले की तुलना में 26 फीसदी ग्रोथ किया है। वर्ष 2025—26 में यह उत्पादन लक्ष्य 4400 करोड दिया गया है जो पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में केवल 122 करोड ही ज्यादा है। ऐसे में बीएचईएल भोपाल की पूरी टीम इस लक्ष्य को भेदने में पूरी तरह से सक्षम दिखाई दे रही है।

यह भी पढ़िए: BJP का कांग्रेस पर करारा प्रहार जातिगत जनगणना पर गुमराह कर रही OBC को हमेशा ठगा

जहां भोपाल के मुखिया पूरी तरह उत्पादन बढाने के लिए ब्लॉकों में घूम रहे हैं वहीं मानव विकास संसाधन के मुखिया कारखाने में अनुशासन बनाए रखने के लिए जीतोड कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में यह उम्मीद की जा रही है कि इस यूनिट को सिर्फ चार नहीं बल्कि पांच महाप्रबंधक प्रमोशन में बनाए जाएंगे वह भी बेहतर परफार्मेंस वाले।

जानकारी के मुताबिक बीएचईएल दिल्ली कॉर्पोरेट ऑफिस ने जीएम पद के प्रमोशन के दावेदारो की सेकंड लिस्ट में कंपनी की सभी यूनिटों से 136 अपर महाप्रबंधक का चयन किया  है जिसमें भोपाल के 20 अफसर शामिल हैं। भोपाल यूनिट से एके के हरिप्रिया, आशीष जैन, धर्मेंद्र, दिलीप कुमार,जय चटर्जी, एमजी ठाकर, महेंद्र कुर्रे, मनीष अग्रवाल,एमके मरावी, नरेश सिंह, पीसी कांडपाल, राजकुमार जैन, राजेश शर्मा,एके धनगर, एके विश्वास, संतोष कुमार गुप्ता, सपन सुहाने, सुनील भार्गव, तेजपाल सिंह, टीयू सिंह के नाम शामिल हैं। इनमें से महज चार या पांच महाप्रबंधक बन सकेंगे।

यह भी पढ़िए: Loan: अब मिनटों में मिलेगा 50000 तक का लोन जानें क्विक लोन के फ़ायदे और तरीका

सूत्रों के मुताबिक भले ही 20 अपर महाप्रबंधकों के नाम साक्षात्कार के लिए शामिल कर लिए हों, लेकिन इनमें से संतोष कुमार गुप्ता, मनीष अग्रवाल, टीयू सिंह, नरेश सिंह, एमजी ठाकर, पीसी कांडपाल, एके हरिप्रिया, जे चटर्जी, धर्मेंद्र सिंह और सपन सुहाने को महाप्रबंधक बनाया जा सकता है। तय तो भोपाल दिल्ली कारपोरेट के मुखिया ही करेंगे, लेकिन उम्मीद यह की जा रही है कि कंपनी ने बेहतर परपफार्मेंस करने वालों को ही मौका मिलेगा।

Latest articles

भेल में 17 सितम्बर को मनाई जाएगी विश्वकर्मा पूजा, प्रवेश के लिए जारी हुए दिशा-निर्देश

भेल भोपाल।भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल), भोपाल में आगामी 17 सितम्बर 2025 को विश्वकर्मा...

भेल कर्मचारियों की मांगों को लेकर दिल्ली में कॉर्पोरेट प्रबंधन एवं ऐबू यूनियन के पदाधिकारियों के बीच बैठक

भेल भोपाल।बीएचईल कॉर्पोरेट कार्यालय में ऑल इंडिया बीएचईल एम्प्लॉईज यूनियन संबद्ध निफ्टु (दिल्ली एनसीआर)...

आगामी जेसीएम की बैठक में होगा पीपीपी बोनस का फैसला— BHEL -संयुक्त उप-समिति की बैठक

नई दिल्ली।BHEL में प्लांट परफॉरमेंस फॉर्मूला पर उप समिति की बैठक 12 सितंबर 2025...

गोवर्धन पूजा का प्रसंग सुनाया,56 भोग लगाए,विधायक,नपाध्यक्ष भी शामिल हुए

बडवाह।कवर कालोनी स्थित पूजा गार्डन में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के पांचवे दिन कथा...

More like this

भेल में 17 सितम्बर को मनाई जाएगी विश्वकर्मा पूजा, प्रवेश के लिए जारी हुए दिशा-निर्देश

भेल भोपाल।भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल), भोपाल में आगामी 17 सितम्बर 2025 को विश्वकर्मा...

भेल कर्मचारियों की मांगों को लेकर दिल्ली में कॉर्पोरेट प्रबंधन एवं ऐबू यूनियन के पदाधिकारियों के बीच बैठक

भेल भोपाल।बीएचईल कॉर्पोरेट कार्यालय में ऑल इंडिया बीएचईल एम्प्लॉईज यूनियन संबद्ध निफ्टु (दिल्ली एनसीआर)...

बीएचईएल भोपाल यूनिट में नव पदोन्नत पर्यवेक्षकों के लिए होराइजन प्रोग्राम

भेल भोपाल।बीएचईएल भोपाल में जून 2025 में नव पदोन्नत पर्यवेक्षकों के लिए छह दिवसीय...