18.8 C
London
Sunday, June 22, 2025
Homeभोपाल‘घर-घर सिंदूर’ अभियान पर सियासत, कांग्रेस का बड़ा हमला- चुनावी लाभ का...

‘घर-घर सिंदूर’ अभियान पर सियासत, कांग्रेस का बड़ा हमला- चुनावी लाभ का कोई और तरीका ढूंढें बीजेपी

Published on

भोपाल

देश भर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के घर-घर सिंदूर अभियान पर मध्य प्रदेश समेत देशभर में सियासत शुरू हो गई है। एमपी कांग्रेस ने इस पर जमकर हमला बोला है। कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, कि सिंदूर देने का हक सिर्फ पति को होता है या फिर सिंदूर शक्ति पीठ से, किसी मंदिर से मिलता है, तो आपका भेजा गया ये सिंदूर सनातनी ब्याहताओं के क्या काम आएगा? कांग्रेस ने इसे केवल मोदी जी के प्रचार का साधन मात्र बताया। एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री और काग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने भी पीएम मोदी और भाजपा के घर-घर सिंदूर पहुंचाने वाले अभियान पर जमकर हमला बोला। दिग्गी ने कहा कि, मोदी जी चुनावी लाभ लेने का कोई और तरीका ढूंढें। उधर कांग्रेस नेता रागिनी नायक ने भी भाजपा के इस अभियान पर कई सवाल उठाए और केंद्र की मोदी सरकार को घेरा…

भाजपा को दिग्विजय सिंह ने दी नसीहत
दिग्विजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के घर-घर सिंदूर पहुंचाने वाले अभियान पर हमला बोलते हुए कहा कि, एक महिला को सिंदूर देने का हक सिर्फ उसके पति का है। ऑपरेशन सिंदूर का चुनावी लाभ लेने के लिए बीजेपी कोई और तरीका ढूंढें। दिग्विजय सिंह ने इस संदर्भ की एक पोस्ट अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर की है। उन्होंने कांग्रेस नेता रागिनी नायक का वीडियो शेयर करते हुए, भाजपा को चुनावी लाभ का कोई और तरीका ढूंढने की नसीहत दी है।
नरेंद्र मोदी अगर घर-घर जाकर सिंदूर बांटना चाहते हैं, तो पहले हमारे कुछ सवालों के जवाब दें:

1.पराए आदमियों द्वारा दिया गया ये ‘सरकारी सिंदूर’ किसके और किसलिए काम आएगा?
क्या ‘हिंदू धर्म के स्वघोषित ठेकेदार’ नहीं जानते कि किसी हिंदू सनातनी विवाहित महिला की मांग में सिंदूर उसका पति सजाता है या फिर उसे ससुराल या सौभाग्य के आशीर्वाद के रूप में शक्ति पीठ/मंदिर से मिलता है?

2.मोदी जी छपासी, अपने महिमा मंडन से ही होंगे संतुष्ट
जिस डिब्बी में सिंदूर जाएगा, उसमें भी नरेंद्र मोदी की फोटो छपेगी, क्योंकि जो व्यक्ति कोरोना सर्टिफिकेट में अपनी फोटो छपवा चुका है, वो ये काम कैसे नहीं करेगा? मोदी जी अपने ही महिमा मंडन से संतुष्ट होंगे, सेना का नहीं।

3.जिन्होंने महिलाओं का सुहाग उजाड़ा, उन आतंकियों को अब तक पकड़ा नहीं गया?
आखिर किस मुंह से महिलाओं के बीच BJP-RSS के लोग सिंदूर बांटेंगे- क्योंकि जिन महिलाओं का सुहाग उजाड़ा गया, वो आतंकी तो मौत के घाट अभी तक उतारे नहीं गए?
आखिर किस मुंह से BJP-RSS के लोग महिलाओं के पास सिंदूर लेकर जाएंगे- क्योंकि इनके मंत्री विजय शाह कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हैं। BJP सांसद रामचंद्र जांगड़ा कहते हैं कि वे महिलाएं वीरांगना नहीं थीं, इसलिए उनके पति गोली का शिकार हुए।
ये फेहरिस्त अंतहीन है, लेकिन जब तक ऐसे नेताओं को BJP अपनी पार्टी से नहीं निकालती है, तब तक BJP को अपनी नाक चुल्लू भर पानी में डालकर रखनी चाहिए।घर-घर सिंदूर बांटने की मुहिम

9 जून से भाजपा शुरू करेगी घर-घर सिंदूर अभियान
बताते चलें कि केंद्र सरकार ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को घर-घर तक पहुंचाने की तैयारी कर रही है। इसके तहत भाजपा की ओर से महिलाओं को उपहार स्वरूप सिंदूर दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि भाजपा इस अभियान की शुरुआत 9 जून से करेगी।

जानें क्या है ऑपरेशन सिंदूर
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को 26 निर्दोष पर्यटकों की हत्या कर दी गई थी। आतंकवादियों ने विवाहित जोड़ों से पहले उनका धर्म पूछा गया फिर विवाहिताओं के सिंदूर उजाड़ दिए। इसका बदला लेने के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने ऑपरेशन चलाया। जिन निर्दोष महिलाओं का सिंदूर उजाड़ा गया था, उन्हें इंसाफ दिलाने के लिए जो ऑपरेशन चलाया उसे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का नाम दिया गया था। इस ऑपरेशन के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया था।

कल मंच पर पीएम मोदी के साथ होंगी मंत्री, महापौर समेत पांच महिलाएं
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 31 मई शनिवार को भोपाल के जंबूरी मैदान पर देवी अहिल्याबाई महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन को संबोधित करेंगे। ये देशभर में अब तक का सबसे बड़ा महिला महासम्मेलन है, जिसके मंच पर देवी अहिल्याबाई के साथ ही कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह की तस्वीरें भी नजर आएंगी। इस दौरान चार महिलाएं पीएम मोदी को सिंदूर का पौधा भेंट करेंगी। ये चारों महिलाएं गैर राजनीतिक पृष्ठभूमि की होंगी। इस मंच पर पीएम मोदी के साथ मंत्री संपतिया उईके, निर्मला भूरिया, प्रतिमा बागरी और राधा सिंह के साथ ही महापौर मालती राय भी मंच साझा करेंगी।

Latest articles

भेल लेडिस क्लब ने बनाया योग दिवस 

भेल भोपालभेल लेडिस क्लब ने बनाया योग दिवस,लेडीज क्लब द्वारा संचालित हेल्पिंग हैंड्स के...

मध्य प्रदेश में फिर तबादलों पर रोक शिक्षा विभाग में भी कई अधिकारियों के ट्रांसफर

मध्य प्रदेश में फिर तबादलों पर रोक शिक्षा विभाग में भी कई अधिकारियों के...

बीएचईएल ने उत्साह के साथ योग दिवस मनाया

बीएचईएल झांसीबीएचईएल ने उत्साह के साथ योग दिवस मनाया,कंपनी के कर्मचारियों एवं प्रशिक्षुओं के...

बीएचईएल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया

हरिद्वारबीएचईएल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया,देश और विश्व के साथ-साथ भील हरिद्वार में...

More like this

कॉर्पोरेट इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी में AQMEN Medtech Pvt. Ltd. द्वारा कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन

भोपाल, 21 जून 2025 — कॉर्पोरेट इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी में आज प्रतिष्ठित हेल्थकेयर कंपनी...

गुरुकुल योगा केंद्र में योगा सत्र का आयोजन

भोपालगुरुकुल योगा केंद्र में योगा सत्र का आयोजन,दानिश कुंज स्थित गुरुकुल योगा केंद्र में...