6.7 C
London
Sunday, November 9, 2025
Homeभोपालकांग्रेस और असदुद्दीन ओवैसी की तारीफ… मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र...

कांग्रेस और असदुद्दीन ओवैसी की तारीफ… मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने विपक्ष पर कही बड़ी बात

Published on

झांसी:

ऑपरेशन सिंदूर के बाद विपक्षी दलों की एकजुटता को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता और मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने कांग्रेस, एनसीपी नेताओं सहित एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी की तारीफ की है। बुधवार को एक कार्यक्रम के सिलसिले में झांसी पहुंचे एमपी के डिप्टी सीएम ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के मसले पर सभी दल एकजुट हैं। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के मसले पर विपक्षी दलों पर लग रहे राजनीति करने के आरोपों का खंडन किया।

राजेंद्र शुक्ला ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे तो ऐसा लगता है कि कांग्रेस और सभी दल के लोग इस मामले में एकजुट हैं। अमेरिका, साउथ अफ्रीका सहित विदेश में जो दल गए हैं, वे पाकिस्तान की हरकतों को वहां प्रस्तुत कर रहे हैं। हमारी आंतरिक सुरक्षा की कार्रवाई के बारे में बताया जा रहा है। उसमें कांग्रेस के नेता भी हैं, भाजपा के नेता भी हैं, एनसीपी के भी नेता हैं और ओवैसी जी हैं। सभी दल के लोग इस मामले में एकजुट हैं। ये कहना कि इस मामले में कोई राजनीतिक दल राजनीति कर रहा है, तो ठीक नहीं है।

राजेंद्र शुक्ला ने लालू प्रसाद यादव के परिवार में चल रहे उठापटक से जुड़े एक सवाल के जवाब में कहा कि परिवार में चल रहे उठापटक पर कोई भी बात कहना अच्छा नहीं है। जहां तक राजनीतिक परिस्थितियों का सवाल है, तो भारतीय जनता पार्टी और नीतीश कुमार जी की पार्टी वहां पर बहुमत प्राप्त करेंगे और विकास कार्यक्रमों को आगे बढ़ाएंगे। लालू जी की सरकार का जो कुशासन है, वह देश के लिए एक उदाहरण बना हुआ था। लालू प्रसाद यादव जी कुशासन के प्रतीक बन गए थे। वे सत्ता से बाहर हो गए हैं। अब सत्ता में आने की उनकी इच्छा भले हो, लेकिन बिहार की जनता अब ऐसी गलती दोबारा नहीं करेगी।

Latest articles

भेल ऑफिसस क्लब में ओपन टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन

भोपाल,बीएचईएल, भोपाल के ऑफिसर्स क्‍लब में दिनांक 13 से 16 नवम्‍बर, 2025 तक शीतकालीन...

बीएचईएल को एनटीपीस से मिला 6,650 करोड़ का बड़ा ऑर्डर

भोपाल।भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड को नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड से ओडिशा में दर्लिपाली...

More like this

भेल ऑफिसस क्लब में ओपन टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन

भोपाल,बीएचईएल, भोपाल के ऑफिसर्स क्‍लब में दिनांक 13 से 16 नवम्‍बर, 2025 तक शीतकालीन...