17.7 C
London
Saturday, August 2, 2025
Homeभोपालकुर्बानी है 'सबाब का काम'… विवादित पोस्ट को लेकर उज्जैन में मौलाना...

कुर्बानी है ‘सबाब का काम’… विवादित पोस्ट को लेकर उज्जैन में मौलाना पर FIR, घर से भागा

Published on

उज्जैन

महिदपुर में एक मौलाना के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने का मामला दर्ज हुआ है। उज्जैन पुलिस ने यह कार्रवाई एक हिंदू संगठन के कार्यकर्ता की शिकायत पर की है। मौलाना तुरब अली पर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो शेयर करने का आरोप है। पुलिस ने FIR दर्ज कर मौलाना की तलाश शुरू कर दी है।

मौलना पर एफआईआर
महिदपुर में मौलाना तुरब अली की मुश्किलें बढ़ गई हैं। अखंड हिंदू सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज प्रजापत ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया है कि मौलाना ने सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो शेयर किए हैं, जिनसे धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।

पोस्ट किए थे दो वीडियो
पुलिस के अनुसार, मौलाना तुरब अली ने अपने फेसबुक अकाउंट पर दो वीडियो पोस्ट किए थे। इन वीडियो में पाकिस्तानी मौलानाओं द्वारा गाय की कुर्बानी से जुड़ी बातें कही गई थीं। मनोज प्रजापत का आरोप है कि इन वीडियो से हिंदू समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने पुलिस को एक लिखित शिकायत दी और विवादित वीडियो की पेनड्राइव भी सौंपी। प्रजापत ने पुलिस से यह भी कहा कि मौलाना के सोशल मीडिया अकाउंट पर अन्य विदेशी मौलवियों की सामग्री की भी जांच की जाए।

महिदपुर के थाना प्रभारी नरेंद्र बहादुर प्रताप सिंह परिहार ने बताया कि मौलाना तुरब अली के खिलाफ IPC की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। FIR दर्ज होने के बाद पुलिस ने मौलाना के घर पर छापा मारा, लेकिन वे फरार हो गए। पुलिस अब उनकी तलाश कर रही है। पुलिस संभावित ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चला रही है।

मौलाना के गिरफ्तारी की मांग
इस घटना से क्षेत्र में तनाव का माहौल है। हिंदू संगठन के कार्यकर्ता मौलाना की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही मौलाना को गिरफ्तार करने की बात कह रही है। पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। लोगों से अपील की गई है कि वे सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की आपत्तिजनक सामग्री शेयर न करें।

Latest articles

Vitamin B-12 Deficiency: विटामिन B12 की कमी लक्षण खुराक और क्यों है यह इतना ज़रूरी

Vitamin B-12 Deficiency: क्या आप जानते हैं कि विटामिन B12 की थोड़ी सी भी...

पुणे में पथराव और तनाव शिवाजी महाराज की प्रतिमा खंडित सोशल मीडिया पोस्ट बना विवाद का कारण

पुणे में पथराव और तनाव शिवाजी महाराज की प्रतिमा खंडित सोशल मीडिया पोस्ट बना...

अयोध्या बायपास पर “DA POLO” मेन्स अपैरल्स स्टोर का भव्य शुभारंभ करेंगी मंत्री कृष्णा गौर

भेल भोपालअयोध्या बायपास पर “DA POLO” मेन्स अपैरल्स स्टोर का भव्य शुभारंभ करेंगी मंत्री...

More like this

राकेश बाथम भारतीय किसान यूनियन जनशक्ति के प्रदेश अध्यक्ष बने

भोपालराकेश बाथम भारतीय किसान यूनियन जनशक्ति के प्रदेश अध्यक्ष बने,भारतीय किसान यूनियन जनशक्ति के...

महारत्न कंपनी बीएचईएल में ट्रेक्शन मोटर ब्लॉक में भरा पानी,जॉब को पहुंच रहा है नुकसान, शिकायत के बाद भी नहीं होती सुनवाई

केसी दुबे, भोपालमहारत्न कंपनी बीएचईएल में ट्रेक्शन मोटर ब्लॉक में भरा पानी,जॉब को पहुंच...