शिवपुरी:
एक नवविवाहिता शिवानी शर्मा चलती ट्रेन से गिर गईं। यह हादसा रातौर रोड रेलवे ट्रेक के पास हुआ। उनके पति विकास जोशी ने तुरंत चेन खींचकर ट्रेन रोकी। उन्होंने अपनी पत्नी को ढूंढने के लिए एक किलोमीटर तक वापस दौड़ लगाई। शिवानी मरणासन्न हालत में मिलीं। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जीआरपी पर मदद न करने का आरोप लगा है।
यह घटना तब हुई जब विकास और शिवानी इंदौर जा रहे थे। विकास जोशी ग्वालियर के रहने वाले हैं और पेशे से वकील हैं। उनकी शादी 16 अप्रैल 2025 को शिवानी शर्मा से हुई थी। शिवानी एलएलबी की छात्रा थीं। वे हाल ही में परीक्षा देने उरई गए थे।
पैर फिसलने ने नीचे गिर गईं पत्नी
विकास ने बताया कि वे इंदौर में वकालत करते हैं और वहीं रहते हैं। मंगलवार की रात वे ट्रेन से इंदौर जा रहे थे। रात करीब 9 बजे शिवपुरी रेलवे स्टेशन से ट्रेन कुछ दूर चली थी। तभी शिवानी को उल्टी आने लगी। वह कोच के दरवाजे के पास चली गईं। विकास पानी लेने गए थे। जब वे वापस आए, तो एक युवक ने उन्हें बताया कि शिवानी का पैर फिसल गया और वह नीचे गिर गईं। यह सुनकर विकास ने तुरंत ट्रेन की चेन खींची और कूद गए।
एक किलोमीटर दूर मिली
विकास ने पुलिस को बताया कि ट्रेन लगभग एक किलोमीटर आगे निकल गई थी। उन्होंने अंधेरे में अपनी पत्नी को ढूंढा। वह रातौर क्रॉसिंग के पास सड़क पर मिलीं। एक कार सवार ने उनकी मदद की और उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने शिवानी को मृत घोषित कर दिया। कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गोद में उठाकर आधी दूर चले
विकास ने जीआरपी पर मदद न करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि घटना की सूचना देने के बाद भी जीआरपी ने उनकी कोई मदद नहीं की। विकास ने अंधेरे में टार्च की रोशनी में अपनी पत्नी को ढूंढा। पत्नी मिलने के बाद, वह उसे गोद में लेकर आधी दूरी तक चले। बाद में जीआरपी वाले आए और नियम-कानून की बातें करने लगे। वे कागजों पर साइन करने के लिए कह रहे थे, जबकि उस समय शिवानी को इलाज की जरूरत थी। बड़ी मुश्किल से उन्हें एक कार मिली और तब वे अस्पताल पहुंच पाए।