12.7 C
London
Friday, July 4, 2025
Homeकॉर्पोरेटटिशू पेपर पर रेल मंत्री को दिया बिजनेस प्रपोजल, 6 मिनट में...

टिशू पेपर पर रेल मंत्री को दिया बिजनेस प्रपोजल, 6 मिनट में आई कॉल, मिला ऑफर!

Published on

नई दिल्‍ली ,

अगर सच्‍ची मेहनत हो तो कुछ भी काम मुश्किल नहीं… ये लाइन एक उद्यमी पर बिल्‍कुल सटीक बैठती है. अक्षय सतनालीवाला नाम के उद्यमी काफी समय अपने बिजनेस आइडिया को एग्‍जीक्‍यूट करना चाहते थे, लेकिन कई परेशानियों के कारण संभव नहीं हो पा रहा था. यह काम उनके लिए तब आसान हो गया जब उनकी मुलाकात अचानक से कोलकाता की एक फ्लाइट में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से हुई.

टिशू पेपर पर रेलमंत्री से शेयर किया आइडिया
दोनों पिछले 2 फरवरी को एक ही फ्लाइट से दिल्ली से कोलकाता जा रहे थे. फ्लाइट में केंद्रीय मंत्री को देखने के बाद वह खुद को उनसे अपने बिजनेस आइडिया के बारे में बात करने से नहीं रोक सके, जो लंबे समय से उनके दिमाग में थी. लेकिन फ्लाइट में प्रोटोकॉल और कड़ी सुरक्षा के कारण वह रेल मंत्री तक नहीं पहुंच पा रहे थे. कई जुगत लगाने के बाद आखि‍रकार उन्होंने अपना प्रस्ताव एक टिशू पेपर पर लिखा और कई प्रयासों के बाद उद्यमी उस टिशू पेपर को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को सौंपने में कामयाब रहे.

सिर्फ 6 मिनट में आ गया कॉल
जब फ्लाइट का सफर पूरा हुआ और उद्यमी कोलकाता में उतरे तो छह मिनट के अंदर ही सतनालीवाला को पूर्वी रेलवे मुख्यालय के महाप्रबंधक कार्यालय से एक फोन आया. पूर्वी रेलवे के GM मिलिंद के देउस्कर ने संगठन से माल ढुलाई की संभावना पर चर्चा के लिए सतनालीवाला के साथ एक बैठक तय की. सतनालीवाला एक वेस्‍ट मैनेजमेंट कंपनी के निदेशक हैं.

पूर्वी रेलवे मुख्यालय में मिलिंद के देउस्‍कर और अक्षय सतनालीवाला के बीच बैठक में पूर्वी रेलवे के अन्‍य अधिकारी मौजूद रहे. रेलवे के सूत्रों के अनुसार, उद्यमी ने देश के कई हिस्‍सों जैसे छत्तीसगगढ़ के रायपुर और ओडिशा के राजगंगापुर और अन्‍य समूहों में विभिन्‍न उद्योगों को इनपुट और ठोस कचरे को योजनाबद्ध तरीके से प्रवाह के बारे में बताया.

ईस्‍टर्न रेलवे ने क्‍या कहा?
इंडिया टुडे के मुताबिक, वेस्‍टर्न रेलवे के जनरल मैनेजर ने उद्यमी के बिजनेस आइडिया पर प्रतिक्रिया देते हुए परिवहन के सस्‍ते साधन के तौर पर रेलवे मार्ग के माध्‍यम से ठोस और अन्‍य वेस्‍ट मैटेरियल ले जाने के लिए लचीली शर्तों की पेशकश की है. रेलवे मार्ग के माध्यम से ठोस और प्लास्टिक कचरे के इतनी बड़ी मात्रा में परिवहन से कचरे को डम्‍प करने में मदद मिलेगी, जिससे प्रदूषण में कमी आएगी.

कोई भी सहायता के लिए कर सकता है संपर्क
पूर्वी रेलवे ने कहा कि यह कल्‍पना से परे है कि फ्लाइट में सफर के दौरान एक यात्री ने टिशू पेपर पर सिंपल अपील पर प्रतिक्रिया देकर नए व्‍यापारिक संबंधों के लिए बड़ा और प्रभावी बिजनेस मॉडल शेयर किया. कहा कि हम इस प्रयास से खुश हैं और आगे कोई भी व्‍यक्ति किसी भी सहायता के लिए किसी भी समय रेल मंत्री से संपर्क कर सकता है.

Latest articles

America Sanctions on Iran:8000 करोड़ के तेल व्यापार पर प्रतिबंध, हिजबुल्लाह से कनेक्शन

America Sanctions on Iran: अमेरिका ने एक बार फिर ईरान के लगभग एक अरब...

Lucky Zodiac Signs: 4 जुलाई को इन 5 राशियों की चमकेगी किस्मत हर काम में मिलेगी सफलता

Lucky Zodiac Signs: ज्योतिषाचार्य हर्षवर्धन शांडिल्य के अनुसार, 4 जुलाई 2025 का दिन कुछ...

बीएचईएल के जीएम श्रीनिवास राव का तबादला एचबीजी नोएडा

भेल भोपालबीएचईएल के जीएम श्रीनिवास राव का तबादला एचबीजी नोएडा,भेल भोपाल यूनिट के महाप्रबंधक...

More like this

8th Pay Commission:अब है 8वें वेतन आयोग की बारी हर 10 साल में बदलाव

8th Pay Commission:अब है 8वें वेतन आयोग की बारी हर 10 साल में बदलाव,भारत...

फ्री में चेक करें पीएफ बैलेंस, ईपीएफओ की मिस्डकॉल-एस एमएस सर्विस से मिनटों में दिखेगा कंट्रीब्यूशन और बैलेंस जाने

फ्री में चेक करें पीएफ बैलेंस, ईपीएफओ की मिस्डकॉल-एस एमएस सर्विस से मिनटों में...

FACING ISSUES WITH PF WITHDRAWAL: यदि आपको भी PF निकालने में आ रही है दिक्कत तो जानिए क्या करें

FACING ISSUES WITH PF WITHDRAWAL: लगभग सभी भारतीय कर्मचारियों का एक PF (प्रोविडेंट फंड)...