13.8 C
London
Friday, October 31, 2025
Homeशिक्षाआचार्य प्रशांत ने लगाई मम्‍मी-पापा को डांट, बोले 'मत कहो मुझे तुमसे...

आचार्य प्रशांत ने लगाई मम्‍मी-पापा को डांट, बोले ‘मत कहो मुझे तुमसे प्‍यार है, जीते जी मर जाएगा बच्‍चा’

Published on

इंडियन पेरेंट्स इस बात को बखूबी समझते होंगे कि कहीं न कहीं वो अपने बच्‍चे के ऊपर अच्‍छे नंबर लाने और पढ़ाई में सफल होने का दबाव बनाते हैं। जो खुद आज पेरेंट हैं, उन्‍होंने अपने बचपन में अपने मां-बाप से इस तरह का रवैया देखा होगा। पेरेंट्स की इस तरह की उम्‍मीदों को लेकर आचार्य प्रशांत ने कुछ कहा है।

अपनी एक वीडियो में आचार्य प्रशांत यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि अक्‍सर मां-बाप अपने बच्‍चे से कहते हैं कि तू मेरे प्‍यार का हकदार तभी बन पाएगा जब अच्‍छे नंबर लेकर आएगा। ऐसे में बच्‍चा तो वहीं मर जाता है। मां-बाप बच्‍चे के ऊपर क्‍लास में टॉप आने का दबाव बनाते हैं।

बच्‍चे की हंसती ही खत्‍म कर दी
आचार्य प्रशांत का कहना है कि मां-बाप बच्‍चे की हंसती को उसकी परफॉर्मेस से ही जोड़ देते हैं। तुम्‍हारा परफॉर्मेंस खराब है, तो हम तुम्‍हें मुंह पर बताएंगे। तुम डांट के अधिकारी हो, तो हम तुम्‍हें डांट जरूर लगाएंगे। ये सब करने के बाद हम तुमसे कहेंगे कि हम अब भी तुमसे प्‍यार करते हैं।

सही तरीका अपनाएं
बच्‍चों की परवरिश को लेकर आचार्य प्रशांत ने कहा कि जब बच्‍चा गलती करता है या उससे कहीं कमी रह जाती है, तब मां-बाप सही तरीके से उसे समझाएं और गलती सुधारने के लिए उसका मार्गदर्शन करें। बच्‍चे को उसकी सारी गलतियां बताने के बाद उससे ये कहना कि हम तब भी तुमसे प्‍यार करते हैं, गलत है।

बच्‍चे को कैसे करें मोटिवेट
developingchild.harvard.eduके अनुसार अगर आप अपने बच्‍चे का आत्‍मविश्‍वास बढ़ाना चाहते हैंऔर उसे मोटिवेट करना चाहते हैं, तो उसे उसकी काबिलियत और उम्र के हिसाब से काम दें। अगर आप बच्‍चे को ज्‍यादा आसान काम दे देंगे, तो वो ओवर कॉन्फिडेंट बन सकता है और ज्‍यादा मुश्किल काम करने से उसकी रुचि कम हो सकती है।

रिजल्‍ट नहीं कोशिश की तारीफ करें
childmind.orgके अनुसार अगर आपके बच्‍चे के कम नंबर आते हैं, तो ऐसे में भी आपको अपने बच्‍चे को और बेहतर करने के लिए मोटिवेट करना चाहिए। उसके रिजल्‍ट से ज्‍यादा उसके प्रयासों की तारीफ करें। उससे कहें कि उसने अच्‍छी कोशिश की है।

गलतियां करने दें
बच्‍चों को सिखाने का एक तरीका यह भी है कि आप उन्‍हें गलतियां करने दें और अपनी गलतियों से सीखने का मौका दें। इससे बच्‍चे को अनुभव भी मिलता है और वो अपनी जिंदगी के फैसले लेने में भी सक्षम बनेगा।

Latest articles

Pancreatic Cancer Causes: पैंक्रियाटिक कैंसर कैसे होता है? डॉक्टर ने बताए 5 सबसे आम शुरुआती लक्षण, इन्हें न करें अनदेखा!

Pancreatic Cancer Causes: गुर्दे के पास छोटी आँत (Small Intestine) के नज़दीक स्थित पैंक्रियास...

Elon Musk का भारत के लिए बड़ा प्लान: स्टारलिंक लाएगा सैटेलाइट इंटरनेट! कब होगी लॉन्चिंग और क्या होंगे ‘देसी’ फायदे?

टेक्नोलॉजी की दुनिया के बादशाह एलन मस्क (Elon Musk) भारत के इंटरनेट यूज़र्स को...

पहले ही दिन गोवा, दिल्ली और हैदराबाद की फ्लाइट्स हुईं फुल

भोपाल ।सतना/हवाई पट्टी नगर। विंटर सीजन की शुरुआत के साथ ही सतना एयरपोर्ट से...

खजुराहो से दिल्ली और बनारस के लिए इंडिगो की सीधी फ्लाइट शुरू

भोपाल ।अब खजुराहो से दिल्ली और बनारस के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू हो...

More like this

KCET और NEET UG 2025: राउंड-1 प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, ऐसे चेक करें

NEET UG 2025: कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण (KEA) ने KCET और कर्नाटक NEET UG राउंड-1...

JPSC सिविल सेवा परीक्षा 2023 का अंतिम परिणाम घोषित आशीष अक्षत बने टॉपर जानें पूरी जानकारी

JPSC : झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने झारखंड संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा 2023...