19.3 C
London
Wednesday, August 27, 2025
Homeशिक्षाभेल क्षेत्र में एस्सारजी एजुकेशन के बढ़ते कदम,अब नये साल में शुरू...

भेल क्षेत्र में एस्सारजी एजुकेशन के बढ़ते कदम,अब नये साल में शुरू किया आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज

Published on

-16 साल से उच्च शिक्षा के क्षेत्र में किया जा रहा है काम
-इंजीनियरिंग,एमबीए,नर्सिंग,पेरामेडिकल की सफलता के बाद आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज

भोपाल

बीएचईएल क्षेत्र लगातार एजुकेशन हब बनता जा रहा है । यहां नामी कॉलेज बेहतर शिक्षा प्रदान कर सिर्फ अपना ही नहीं बल्कि इस क्षेत्र का नाम भी रोशन कर रहे हैं। छात्र-छात्राओं को सभी सुविधाओं के साथ बेहतर शिक्षा मिले इसकी पूरी कोशिश की जा रही है। इसी कड़ी में हथाई खेड़ा पटेल नगर स्थित एस्सारजी एजुकेशन सोसायटी ने शिक्षा के क्षेत्र में अपने कदम को बढ़ाते हुये नये साल में आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज शुरू कर दिया है ।

गौरलतब है कि सोसायटी की स्थापना के बाद वर्ष 2007 से यानि इन 16 साल में संस्था ने कॉरपोरेट कॉलेज इंजीनियरिंग, एमबीए, नर्सिंग, पेरामेडिकल की सफलता के झंडे गाड़कर अपना नाम रोशन किया । अब वर्ष 2022-23 के लिए केन्द्र सरकार के आयुष मंत्रालय नई दिल्ली के विभाग एनसीआईएसएम द्वारा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज खोलने की अनुमति प्रदान की है वह भी म.प्र. आयुष विभाग एवं एमपीएमएसयू जबलपुर विश्वविद्यालय द्वारा प्रवेश वर्ष 2022-23 के लिए ।

इसमें ऑल इंडिया कोटा में भी शामिल किया गया है साथ ही स्टेट कोटा में भी शामिल कर नीट प्रवेश परीक्षा के माध्यम से मैरिट के आधार पर प्रवेश देने के लिए कार्पोरेट कॉलेज ऑफ आयुर्वेदिक सांईन्सेस के नाम से अनुमति प्रदान की गई। आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिये छात्र-छात्राऐं सर्व सुविधायुक्त कॉलेज में नीट के माध्यम से प्रवेश लेकर अपना यूजी कोर्स 4.5 वर्षो में पूर्ण कर एक वर्ष की इंटरशीप के साथ आयुर्वेद चिकित्सा के क्षेत्र में अपनी सेवाऐं समाज को प्रदान कर सकेंगे।

हथाई खेड़ा में 15 एकड़ क्षेत्र में फैला है एस्सारजी
एस्सारजी एजुकेशन सोसायटी वर्ष 2001 से, निरंतर शिक्षा के क्षत्रे में अपने प्रयासों को सार्थक बनाने के दिशा में निरंतर प्रयासरत हैं। सोसायटी द्वारा वर्ष 2007 में उच्च श्क्षिा के क्षेत्र में कदम रखते हुए इंजीनियरिंग (वर्ष 2008)एबीए (वर्ष 2017)फारमेसी (वर्ष2018)नर्सिंग (वर्ष 2019)पेरामेडिकल (वर्ष 2020) एवं आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज (वर्ष2022) का संचालन किया जा रहा हैं। ग्राम-हथाई खेड़ा स्थित 15.00 एकड़ के कैम्पस में उच्च शिक्षा के विभिन्न महाविद्यालयो के माध्यम से, राष्ट्र्रीय मानक स्तरों पर किये गये प्रयासों से, लगभग 70 प्रतिशत छात्र/छात्राओं को रोजगार उपलब्ध कराने में और उनके अदंर स्किल डेव्हलपमेन्ट आधारित, उच्च शिक्षा को सचंालित करने मे ं सफल रहे हैं। वर्ष 2019 से संचालित कार्पोरेट आयुर्वेद हॉस्पिटल, का क्षेत्रीय स्वास्थ्य सेवा में विशिष्ट योगदान रहा है। पंचकर्म की सेवाओं से आसपास की आबादी इसका लाभ ले रही है।

वेलनेस सेंटर की रूप में स्थापित आयुर्वेद चिकित्सालय का अपना विशिष्ट स्थान है। कर्पोरेट कॉलेज ऑफ आयुर्वेदिक सांईन्सेस में प्रथम वर्ष में तीन विभाग हैं- रचना शारीर, क्रिया शारीर, संहिता एवं सिद्धांत तथा हर्बल गार्डन में लगभग 300 प्रजातियों के मेडिसिनल पौधे लगाए गए हैं। कॉलेज में समस्त आवश्यक पुस्तकों, जर्नल्ज से सुसज्जित लाईब्रेरी विध्यार्थियों के ज्ञानवर्धन हेतु उपलब्ध है। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के उत्तर-पूर्व दिशा में रायसेन रोड स्थित ग्राम-हताई खेड़ा जो नगर निगम सीमा के अंदर एवं सिटी सेंटर एमपी नगर से मात्र 10 किलो मीटर की दूरी पर स्थित है। कॉलेज में छात्रावास, ट्रांसपोर्ट एवं खेल-कूद की सुविधा इत्यादि उपलब्ध है। शहर के बीचो-बीच स्थित कॉलेज कैम्पस आवागमन के सुविधा के लिये 4 लेन रोड से जुड़ा हुआ है ।

Latest articles

MP Politics News: ‘सबसे ज्यादा शराब पीने वाली महिलाएं मध्य प्रदेश में हैं’, बीजेपी ने बताया ‘नारी शक्ति का अपमान’

MP Politics News:मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के एक बयान ने राज्य की...

Eye Exercises:आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए 3 आसान एक्सरसाइज़, आज ही करें और पाएं फायदा!

Eye Exercises: आजकल, बच्चों से लेकर बड़ों तक, हर किसी का स्क्रीन टाइम बहुत...

Donald Trump Tariff: निर्यात पर ₹48 बिलियन से अधिक का संकट, जानें किन उद्योगों पर पड़ेगा असर

Donald Trump Tariff: डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा लगाया गया अतिरिक्त 25% टैरिफ भारत में आज से...

More like this

KCET और NEET UG 2025: राउंड-1 प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, ऐसे चेक करें

NEET UG 2025: कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण (KEA) ने KCET और कर्नाटक NEET UG राउंड-1...

JPSC सिविल सेवा परीक्षा 2023 का अंतिम परिणाम घोषित आशीष अक्षत बने टॉपर जानें पूरी जानकारी

JPSC : झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने झारखंड संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा 2023...