19.3 C
London
Wednesday, August 27, 2025
Homeशिक्षा40 लाख में हुई थी NEET के पेपर की डील, राजस्थान SOG...

40 लाख में हुई थी NEET के पेपर की डील, राजस्थान SOG ने तीन लोगों को गुरुग्राम से पकड़ा

Published on

नई दिल्ली,

नीट यूजी एग्जाम में ठगी की कोशिश का मामला सामने आया है. राजस्थान पुलिस की स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SOG) ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने एक नीट उम्मीदवार से 40 लाख रुपये की ठगी करने की कोशिश की. इन लोगों ने छात्र को परीक्षा का पेपर देने के नाम पर लाखों की ठगी का प्लान बनाया था. यह घटना ऐसे समय में हुई है, जब आज 4 मई 2025 को पूरे देश में नीट-यूजी (NEET-UG) परीक्षा आयोजित की जा रही है.

क्या है पूरा मामला?
पुलिस के अनुसार, तीनों आरोपियों की पहचान बलवान (27), मुकेश मीणा (40), और हरदास (38) के रूप में हुई है. इन्होंने एक नीट उम्मीदवार और उसके परिवार को झांसा दिया कि उनके पास नीट-यूजी (नेशनल एलिजिबिलिटी-कम-एंट्रेंस टेस्ट) परीक्षा का पेपर है. शुक्रवार को ये लोग छात्र और उसके परिवार को गुरुग्राम ले गए और 40 लाख रुपये की मांग की. परिवार ने पेपर दिखाने को कहा, लेकिन जब इन्होंने मना कर दिया, तो परिवार ने SOG को सूचना दी. इसके बाद SOG ने शनिवार को तीनों को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने छात्रों और अभिभावकों को सलाह दी है कि वे ऐसे फर्जी वादों से सावधान रहें. नीट जैसी परीक्षाओं में धोखाधड़ी के मामले बढ़ रहे हैं. केवल आधिकारिक सूचनाओं पर भरोसा करें.

NTA ने निकाला ठगी करने वालों को पकड़ने का तोड़
इससे पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET (UG) 2025 परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को फर्जी सूचनाओं से बचाने के लिए बड़ा कदम उठाया था. NTA ने 26 अप्रैल 2025 को एक खास पोर्टल शुरू किया था, जिसमें लोगों से संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी देने की अपील की गई थी. इस पोर्टल के जरिए अब तक 1500 से ज्यादा संदिग्ध सूचनाएं मिली हैं, जिनमें से ज्यादातर टेलीग्राम से जुड़ी हैं.

106 टेलीग्राम और 16 इंस्टाग्राम चैनलों की पहचान
NTA ने 106 टेलीग्राम और 16 इंस्टाग्राम चैनलों को चिह्नित किया है, जो NEET (UG) 2025 के पेपर लीक होने का झूठा दावा कर रहे थे. इन चैनलों पर गलत जानकारी देकर छात्रों को ठगने की कोशिश की जा रही थी. NTA ने इन चैनलों को हटाने के लिए टेलीग्राम और इंस्टाग्राम से संपर्क किया है. इसके अलावा ऐसे फर्जी चैनलों के खिलाफ कार्रवाई के लिए NTA ने गृह मंत्रालय के साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर (I4C) को मामले सौंप दिए हैं.

Latest articles

MP Politics News: ‘सबसे ज्यादा शराब पीने वाली महिलाएं मध्य प्रदेश में हैं’, बीजेपी ने बताया ‘नारी शक्ति का अपमान’

MP Politics News:मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के एक बयान ने राज्य की...

Eye Exercises:आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए 3 आसान एक्सरसाइज़, आज ही करें और पाएं फायदा!

Eye Exercises: आजकल, बच्चों से लेकर बड़ों तक, हर किसी का स्क्रीन टाइम बहुत...

Donald Trump Tariff: निर्यात पर ₹48 बिलियन से अधिक का संकट, जानें किन उद्योगों पर पड़ेगा असर

Donald Trump Tariff: डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा लगाया गया अतिरिक्त 25% टैरिफ भारत में आज से...

More like this

KCET और NEET UG 2025: राउंड-1 प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, ऐसे चेक करें

NEET UG 2025: कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण (KEA) ने KCET और कर्नाटक NEET UG राउंड-1...

JPSC सिविल सेवा परीक्षा 2023 का अंतिम परिणाम घोषित आशीष अक्षत बने टॉपर जानें पूरी जानकारी

JPSC : झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने झारखंड संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा 2023...