12.9 C
London
Wednesday, October 29, 2025
Homeराजनीतिअश्विनी वैष्णव के रेल मंत्री रहते हुए 5 बड़े हादसे, 300 से...

अश्विनी वैष्णव के रेल मंत्री रहते हुए 5 बड़े हादसे, 300 से ज्यादा लोगों ने गंवाई जान

Published on

नई दिल्ली

उत्तर प्रदेश के गोंडा में बड़ा रेल हादसा हुआ है, चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतरने की वजह से अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है। अब इस हादसे की जांच के आदेश जारी हो गए हैं, हर एंगल से तफ्तीश की जा रही है। साजिश वाले पहलू को भी नजरअंदाज नहीं किया जा रहा है क्योंकि लोको पायलट कह चुका है- तेज धमाके की आवाज आई थी। अब यह हादसा दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन इससे ज्यादा चिंता बढ़ाने वाला है। जो रेल इतनी तरक्की कर रहा है, जब बुलेट ट्रेन के सपने देखे जा रहे हैं, तब इस तरह के हादसे कई गंभीर सवाल खड़े कर देते हैं।

इस समय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव सभी के निशाने पर आ गए हैं। कहने को उन्होंने 2021 से ही कार्यभार संभाला है, लेकिन तीन सालों में भी पांच ऐसे बड़े रेल हादसे हो गए हैं जिन्होंने तमाम दावों को खोखला साबित कर दिया है। इन पांच हादसों में 300 से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवाई है, हजारों घायल हुए हैं।

तारीख- 2 जून, 2023- बालासोर रेल हादसा
पिछले साल 2 जून को ओडिशा के बालासोर में सबसे भीषण रेल हादसा हुआ था। तीन ट्रेनों की टक्कर हुई थी जिसमें 290 लोगों ने अपनी जान गंवाई, 900 से ज्यादा घायल भी बताए गए। असल में सबसे पहले बहानगा रेलवे स्टेशन के पास 12841 शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकराई, जिस वजह से इसके डिब्बे पटरी से उतरकर दूसरे ट्रैक पर जा गिरे। इसके बाद हावड़ा जा रही 12864 बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस इन डिब्बों पर चढ़ गई और इसके भी तीन-चार कोच पटरी से उतर गए थे।

तारीख- 29 अक्तूबर, 2023- आंध्र प्रदेश रेल हादसा
2023 में ही 29 अक्तूबर को आंध्र प्रदेश में बड़ा रेल हादसा हुआ था जिसमें 14 यात्रियों की दर्दनाक मौत हुई। असल में विशाखापट्टनम पालसा पैसेंजर ट्रेन और विशाखापट्टनम-रायगढ़ पैसेंजर ट्रेन की सीधी टक्कर हुई थी। जांच के बाद बताया गया कि एक ट्रेन ने सिग्नल जंप कर दिया था और उसी वजह से इतना बड़ा हादसा हुआ।

तारीख- 11 अक्टूबर, 2023-बिहार हादसा
साल 2023 में 11 अक्टूबर को बिहार में भी भीषण रेल हादसा हुआ था जब आनंद विहार कामाख्या एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतर गए थे, बताया गया हादसे में 6 कोच बेपटरी हुए थे। उस एक्सीडेंट की वजह से 4 लोगों की मौत हुई थी और 70 से ज्यादा घायल बताए गए।

तारीख- 25 अगस्त, 2023- मदुरई जंक्शन हादसा
साल 2023 में तमिलनाडु के मदुरई जंक्शन पर भी एक भयंकर रेल हादसा हुआ था। इसमें किसी ट्रेन की टक्कर नहीं हुई थी, कोच भी बेपटरी नहीं हुए थे, लेकिन एक भयंकर आग लगी थी जिसने 9 यात्रियों की जिंदगी ले ली। बताया गया कि लखनऊ-रामेश्वरम भारत गौरव ट्रेन मदुरई जंक्शन पर रुकी हुई थी। पता चला कि एक यात्री गैस सिलेंडर को स्मगल कर रहा था और उसने उसी के जरिए कुछ पकाने की कोशिश भी की। तभी धमाका हुआ और आग लग गई।

तारीख- 13 जनवरी, 2022- बंगाल हादसा
साल 2022 में 13 जनवरी को बिकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। यह हादसा पश्चिम हंगाल के अलिपुरद्वार में हुआ था जिसने 9 लोगों की जान ले ली। उस हादसे में 36 यात्री घायल बताए गए थे।

Latest articles

चक्रवात ‘Mokha’ का कहर: ओडिशा के तटीय इलाकों में तेज हवाएं और भारी बारिश

भीषण चक्रवात 'मोखा' (Cyclone Mokha) ने बुधवार सुबह ओडिशा के गंजम जिले (Ganjam district)...

महारत्न BHEL को Q2 FY26 में हुआ ₹106.15 करोड़ का मुनाफा! कुल आय रही ₹6,584.10 करोड़

सार्वजनिक क्षेत्र की प्रमुख कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) ने वित्तीय वर्ष 2025-26...

छठ पूजा महोत्सव पर पूजा दीक्षित के सुमधुर गीत ने बांधा शमां

भेल भोपाल ।डॉ. राजेन्द्र प्रसाद भोजपुरी संस्था के अध्यक्ष पुरूषोत्तम सिंह ने छठ पूजा...

अयोध्या नगर से बस सेवा शुरू नहीं

भेल भोपाल।राजधानी भोपाल के अयोध्या नगर से कजलीखेड़ा के बीच सीधी बस सेवा अब...

More like this

कौन हैं Rivaba Jadeja? क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी क्यों बन सकती हैं गुजरात में मंत्री?

गुजरात की राजनीति में इस समय भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा...