23.7 C
London
Wednesday, July 30, 2025
Homeराज्यरेलवे क्रॉसिंग से गुजर रहा था शेर, बंदे ने देखते ही किसी...

रेलवे क्रॉसिंग से गुजर रहा था शेर, बंदे ने देखते ही किसी बकरी की तरह हांक दिया, बहादुरी की लोगों ने की तारीफ

Published on

रेलवे क्रॉसिंग के बंद होने के समय में पटरियों से होकर गुजरने पर प्रतिबंध होता है। मगर ये बात एक बार के लिए इंसान तो समझ सकते है। लेकिन जानवर इस नियम को नहीं मानते है। इससे पहले भी रेलवे ट्रैक पर सांड की लड़ाई से लेकर गाय के खड़े होने के कई वीडियो वायरल हुए है। जिसके चलते कभी-कभार चालक ट्रेन भी रोक दिया करते थे। लेकिन इस बार रेलवे ट्रैक पर जंगल के राजा खुद पधारे है।

शेर के रेलवे ट्रैक पर दिखने की यह घटना गुजरात की है। जहां रेलवे क्रॉसिंग पर एक शेर आ जाता है, जो पटरियों पर खड़ा होता है। उसे देख जहां आम लोग वीडियो बनाने लगते है। वहीं वन कर्मचारी उसे भगाने के लिए उसके पास जाने लगता है। वह शेर से कुछ इस प्रकार डील करता है, जैसे वह कोई गाय, बछड़ा हो। इस घटना पर यूजर्स भी अब इंटरनेट पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

शेर के रेलवे ट्रैक से गुजरने का वीडियो…
इस वीडियो में एक शेर को खेत से निकलकर रेलवे ट्रैक पर जाते देखा जा सकता है। जब वह रेलवे ट्रैक पर पहुंचता है तो कुछ सेकंड्स के लिए रुक जाता है। ऐसे में रेलवे क्रॉसिंग का फाटक भी गिरा होता है। जिसका अर्थ है कि ट्रेन उस स्थान से होकर गुजरने वाली होगी। इस बात का ध्यान रखते हुए एक वन कर्मचारी रेलवे ट्रैक पर शेर की ओर बढ़ने लगता है।

वह शेर से कुछ दूर पहले रुककर उसे गाय और सांड की तरह हांकने लगता है। जिसके बाद शेर वहां से उठकर जाने लगता है। इस दौरान रेलवे क्रॉसिंग पर फाटक खुलने का इंतजार कर रहे लोग इस घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लेते है। जिसके वायरल होने पर अब इंटरनेट यूजर्स भी पोस्ट के कमेंट सेक्शन में जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

यह बहादुरी नही मूर्खता है!
इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में जहां एक तरफ यूजर्स शेर को भगाने वाले शख्स की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। वही दूसरी ओर लोग शेर का इस प्रकार पटरियों पर आ जाने को चिंताजनक बता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- वाह, जी हां! शेर को गाय समझने की गलती न करें। वनकर्मी का हौसला तो काबिल-ए-तारीफ है! दूसरे यूजर ने कहा कि होगा तू शेर अपने घर का। एक अन्य यूजर ने कहा कि यह बहादुरी नहीं मूर्खता है, अगर शेर हमला कर देता तो?

गुजरात के भावनगर में पटरी पर दिखा शेर…
X पर इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा- रेलवे ट्रैक पर आया शेर, गाय की तरह हांकने लगा वनकर्मी। गुजरात के भावनगर में रेलवे ट्रैक पर शेर आ गया, जिसे वन विभाग के कर्मचारी ने बिना किसी डर के गाय की तरह हांक दिया। इस वायरल वीडियो को खबर लिखे जाने तक 2 लाख से अधिक व्यूज और 2 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। जबकि कई यूजर्स ने कमेंट करके इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं।

Latest articles

रूस के कामचटका प्रायद्वीप में 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप, 4 मीटर ऊंची सुनामी जापान में 20 लाख लोग निकाले गए

रूस के कामचटका प्रायद्वीप में 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप, 4 मीटर ऊंची सुनामी!...

भारी बारिश के चलते स्कूलों में बुधवार को अवकाश घोषित

भेल भोपालभारी बारिश के चलते स्कूलों में बुधवार को अवकाश घोषित,राजधानी भोपाल के स्कूलों...

भेल कर्मचारियों को वेतन के साथ मिलेगा पीपीपी बोनस

भेल भोपालभेल कर्मचारियों को वेतन के साथ मिलेगा पीपीपी बोनस भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड...

More like this

मनसा देवी मंदिर में भगदड़ से 6 की मौत, 25-30 घायल

मनसा देवी मंदिर में भगदड़ से 6 की मौत, 25-30 घायल,उत्तराखंड की धर्मनगरी हरिद्वार...

MADHYA PRADESH HEAVY RAIN: मध्य प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट 27 जिलों में बाढ़ का खतरा, स्कूल बंद

MADHYA PRADESH HEAVY RAIN: मध्य प्रदेश में torrential बारिश का दौर एक बार फिर...