19.5 C
London
Wednesday, July 30, 2025
Homeराज्यUP : पीएम आवास योजना में गजब घोटाला, मौके पर नहीं महज...

UP : पीएम आवास योजना में गजब घोटाला, मौके पर नहीं महज कागजों में ही बन गया मकान, अफसरों का कारनामा

Published on

हमीरपुर

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में पीएम आवास योजना में सिस्टम की लापरवाही से एक शख्स अफसरों और मंत्रियों की चौखट नापने को मजबूर हैं। अधिकारियों की अंधेरगर्दी भी देखिए कि पीएम आवास की सौगात मिलने के बाद उसका आवास भी कागजों में बन गया, लेकिन मौके पर आज भी गरीब का आवास नहीं बन पाया है। पीएम आवास योजना की मिलने वाली दूसरी किश्त की धनराशि भी दूसरे के खाते में डालकर बड़ा गड़बड़झाला किया जिसे लेकर पीडि़त इधर उधर परेशान घूम रहा है।

पीएम आवास योजना का अंधेरगर्दी का खेल हमीरपुर जिले के मौैदहा ब्लाक क्षेत्र के चकदहा गांव में खेला गया है जिसमें एकगरीब शख्स पिछले पांच सालों से अधिकारियों के यहां फरियाद कर रहा है। बावजूद उसकी शिकायत का समाधान आज तकनहीं किया जा सका। चकदहा गांव निवासी राजेन्द्र प्रसाद पुत्र रामचरन सरकारी सिस्टम में बैठे जिम्मेदार अफसरों की लापरवाही से दर-दर भटकने को मजबूर है। इसने वर्ष 2018-19 में पीएम आवास योजना के तहत आवेदन किया था।

आवेदन के बाद अधिकारियों ने स्थलीय जांच कराई थी। जांच और सत्यापन के बाद उसे पीएम आवास योजना के लिए पात्र माना गया। पीएम आवास योजना से उसका आवास बनने की उम्मीद साकार होते हुए पूरे परिवार में खुशी छा गई थी लेकिन कुछ ही साल बाद यह खुशी उसे आज भी रुला रही है। उसने क्षेत्रीय अधिकारियों से लेकर जिला मुख्यालय तक अधिकारियों से शिकायत कर न्याय की गुहार कई बार लगा चुका है लेकिन उसकी समस्या का का समाधान आज तक नहीं हो सका।

सिस्टम में बैठे अफसरों ने कागजों में बना डाला पीएम आवास
मौदहा क्षेत्र के चकदहा गांव निवासी राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि छह साल पहले पीएम आवास योजना के तहत आवास स्वीकृत किया गया था। पहली किश्त की धनराशि भी मिल गई थी लेकिन दूसरी किश्त की रकम आज तक नहीं दी गई। उसने बताया कि आरटीआई के माध्यम से जानकारी मांगने पर पीएम आवास में घोटाले का खुलासा हुआ है।

बताया कि मौदहा के तत्कालीन बीडीओ ने डीएम को लेटर लिखकर उसके आवास की दूसरी किश्त की धनराशि किसी और के खाते में जाने की बात कही थी लेकिन जिस खाते में धनराशि गई है उससे रिकवरी आज तक नहीं कराई गई है। हैरत की बात तो यह है कि इस गरीब का आवास कागजों में पूर्ण भी दिखा दिया गया है।

Latest articles

रूस के कामचटका प्रायद्वीप में 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप, 4 मीटर ऊंची सुनामी जापान में 20 लाख लोग निकाले गए

रूस के कामचटका प्रायद्वीप में 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप, 4 मीटर ऊंची सुनामी!...

भारी बारिश के चलते स्कूलों में बुधवार को अवकाश घोषित

भेल भोपालभारी बारिश के चलते स्कूलों में बुधवार को अवकाश घोषित,राजधानी भोपाल के स्कूलों...

भेल कर्मचारियों को वेतन के साथ मिलेगा पीपीपी बोनस

भेल भोपालभेल कर्मचारियों को वेतन के साथ मिलेगा पीपीपी बोनस भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड...

More like this

मनसा देवी मंदिर में भगदड़ से 6 की मौत, 25-30 घायल

मनसा देवी मंदिर में भगदड़ से 6 की मौत, 25-30 घायल,उत्तराखंड की धर्मनगरी हरिद्वार...

MADHYA PRADESH HEAVY RAIN: मध्य प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट 27 जिलों में बाढ़ का खतरा, स्कूल बंद

MADHYA PRADESH HEAVY RAIN: मध्य प्रदेश में torrential बारिश का दौर एक बार फिर...