27.4 C
London
Monday, July 14, 2025
Homeराज्यराहुल गांधी को राजनीति में जरूरी बता गए बृजभूषण सिंह! मनमोहन वाले...

राहुल गांधी को राजनीति में जरूरी बता गए बृजभूषण सिंह! मनमोहन वाले सवाल पर कांग्रेस और PM मोदी पर कही बड़ी बात

Published on

गोंडा

देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह की मृत्यु के बाद उनका स्मारक या अंत्येष्टि स्थल बनाने के नाम पर भाजपा और कांग्रेस के बीच राजनीतिक बयानबाजी में अब बृजभूषण शरण सिंह की एंट्री हो गई है। सिंह ने राहुल गांधी और कांग्रेस को नए साल 2025 पर राजनीति में सीरियस हो जाने की नसीहत देते हुए कहा है कि स्मारक की मंजूरी मिलने के बावजूद बचकानी राजनीति हो रही है।

मनमोहन सिंह स्मारक विवाद पर भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, ‘यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और जब सरकार ने इसे मंजूरी दे दी या फिर प्रधानमंत्री का वचन ही अपने आप में एक मंजूरी है। गृहमंत्री ने भी मंजूरी दी है। उसके बाद इन लोगों को राजनीति नहीं करनी चाहिए। और मैं लगातार देख रहा हूं कि राहुल गांधी या कांग्रेस ऐसे मुद्दे उठा रही है जिनसे जनता को कोई सरोकार नहीं है। उन्हें जनता से जुड़े मुद्दे उठाने चाहिए।

उन्होंने आगे कहा कि क्या आपको याद नहीं कि आपने नरसिम्हा राव जी का कितना अपमान किया था? आप चाहते थे कि आपके परिवार के अलावा दिल्ली में किसी की समाधि ना बने। ये बचकानी हरकतें बंद करें… विपक्ष और राहुल गांधी का राजनीति में सक्रिय रहना बहुत जरूरी है, वे ऐसे मुद्दे उठाएं जिससे लोगों को फायदा हो।”

गौरतलब है कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह 27 दिसंबर को पंचतत्व में विलीन हो गए। निगम बोध घाट पर ही उनका अंतिम संस्कार हुआ। था। अब इसे लेकर राजनीति जारी है। कांग्रेस और केंद्र सरकार के इस फैसले पर सवाल उठा रही है और देश के पहले सिख प्रधानमंत्री के अपमान का आरोप लगा रही हैं। दरअसल, कांग्रेस ने मांग उठाई थी कि मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार राजघाट के पास हो और वहीं पर उनका स्मारक भी बनाया जाए।

Latest articles

भोपाल से बेरसिया जा रही बस पलटी, कई घायल

भोपाल।भोपाल से बेरसिया जा रही बस पलटी, कई घायल,राजधानी भोपाल से बेरसिया जा रही...

इंटक ने दी विदाई

भेल, भोपालइंटक ने दी विदाई,वाटर टरबाइन के महाप्रबंधक का दिल्ली कॉरपोरेट ऑफिस में ट्रांसफर...

डायरेक्टर ने किया बीएचईएल में 100 किलो वोल्ट एसी /डीसी हाईवोल्टेज टेस्टिंग सिस्टम का उद्घाटन

भेल, भोपालडायरेक्टर ने किया बीएचईएल में 100 किलो वोल्ट एसी /डीसी हाईवोल्टेज टेस्टिंग सिस्टम...

थ्रिफ्ट सोसायटी के संस्था प्रांगण में किया गया 40 सेवानिवृत सदस्यों का सम्मान

भेल, भोपालथ्रिफ्ट सोसायटी के संस्था प्रांगण में किया गया 40 सेवानिवृत सदस्यों का सम्मान,संस्था...

More like this